इंदौर मध्य प्रदेश
जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया के नेतृत्व में, जिला मिशन समन्वयक, DHEW इंदौर डॉक्टर वंचना सिंह परिहार एवं परियोजना ग्रामीण इंदौर 1 नितिन चौरसिया के द्वारा परियोजना ग्रामीण 1 की विभिन्न आंगनबाडी केन्द्र सेमलिया चाउ,ग्राम भोखाखेड़ी, शासकीय माध्यमिक विद्यालय सेमलिया चाउ,शासकीय विद्यालय चाउ, में महिला शसक्तीकरण एवं महिला सुरक्षा हेतु चौपाल लगवाया गया।
महिला चौपाल में महिलाओं से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा गया,उनके शसक्तीकरण हेतु सिलाई प्रशिक्षण ,कंप्यूटर प्रशिक्षण, पार्लर प्रशिक्षण आदि पर चर्चा की गई। वन स्टॉप सेंटर,181,1098, 112, ऊर्जा डेस्क DHEW पर चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों को गुड टच बेड टच की भी जागरूकता दी गई। सेक्टर सुपरवाइजर प्रीति शर्मा, वन स्टॉप सेंटर की परामर्शदात्री सुष्मिता सिंह, DHEW इंदौर की आई टी ऑपरेटर सेजल बाथम ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment