Policewala
Home Policewala शासकीय अस्पताल उमरिया पान से मिली गंभीर बीमारी की एक्सपायर दवा
Policewala

शासकीय अस्पताल उमरिया पान से मिली गंभीर बीमारी की एक्सपायर दवा

कटनी मध्य प्रदेश

उप स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान से गंभीर बीमारी से पीड़ित एक मरीज को एक्सपायरी डेट की दवा देने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार दशरमन निवासी एक महिला मरीज ट्यूबरकुलोसिस टीबी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थी जिसका इलाज चल रहा था 27 जुलाई को उमरिया पान उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की पर्ची अनुसार इथियोनामाइड 250 दवा दी गई जिसमें उमरिया पान उप स्वास्थ्य केंद्र से पीड़ित को 60 की दिवस की दवाई दी गई जब पीडिता अपने घर वापस आई तो घर के पढ़े-लिखे सदस्य ने देखा की जो दवाई 60 दिवस के लिए दी गई है उसकी एक्सपायरी तीन दिन बाद समाप्त हो जाएगी क्योंकि दवा में एक्सपायरी डेट जुलाई 2024 लिखी हुई थी जबकि दवा की खुराक 2 माह तक के लिए दी गई है अगर घर में कोई पढ़ा लिखा व्यक्ति ना होता तो एक्सपायरी डेट की दवा महिला दो माह तक सेवन करती रहती स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला की जान से खिलवाड़ कर दिया जाता इस संबंध में बीएमओ उमरिया पान बीके प्रसाद से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कभी-कभी ऐसा हो जाता है अभी स्टॉक नहीं है दवाई का जैसे ही स्टॉक आएगी दूसरी दवाई उपलब्ध करा दी जाएगी लेकिन सोचने लायक बात यह है कि इतनी गंभीर लापरवाही होने के बावजूद बीएमओ इसे बड़ी बात नहीं समझ रहे हैं

इथियोनामाइड दवा एक्सपायरी खाने से क्या होगा

इथियोनामाइड एक एंटीट्यूबरकुलर दवा है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से तपेदिक टीबी के इलाज में किया जाता है। इस दवा की एक्सपायरी डेट के बाद इसे लेना स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा हो सकता है
एक्सपायरी डेट वह तारीख होती है जब तक दवा अपनी प्रभावशीलता और सुरक्षा को बनाए रखती है। इसके बाद, दवा का रासायनिक संरचना बदल सकती है, जिससे यह या तो प्रभावी नहीं रह जाती या इसके साइड इफेक्ट्स बढ़ सकते हैं जिससे यह शरीर पर अनपेक्षित प्रभाव डाल सकता है। जैसे कि एलर्जी, खुजली, या एक्सपायर होने के बाद, दवा की क्षमता कम हो सकती है, जिससे तपेदिक का संक्रमण ठीक नहीं हो सकता और रोग बढ़ सकता है।एक्सपायर दवाओं के सेवन से किडनी या लिवर पर नकारात्मक प्रभाव पडता है

सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

थाना राघवी पुलिस ने अवैध वसूली करने वाले चारों आरोपियों को चंद घंटों में किया गिरफ़्तार

घटना में शामिल तीन आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से अलग अलग थानों...

दिवाली का त्यौहार इस वर्ष 31 अक्तूबर को मनाना शास्त्र सम्मत

सांसद खंडेलवाल ने शेखावत को पत्र भेज सरकारी अवकाश 31 अक्तूबर को...

भारतीय रिज़र्व बैंक के नए कदम: ऋणदाताओं और उधारकर्ताओं के हितों की रक्षा

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) समय-समय पर बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में सुधार...