कटनी मध्य प्रदेश
उप स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान से गंभीर बीमारी से पीड़ित एक मरीज को एक्सपायरी डेट की दवा देने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार दशरमन निवासी एक महिला मरीज ट्यूबरकुलोसिस टीबी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थी जिसका इलाज चल रहा था 27 जुलाई को उमरिया पान उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की पर्ची अनुसार इथियोनामाइड 250 दवा दी गई जिसमें उमरिया पान उप स्वास्थ्य केंद्र से पीड़ित को 60 की दिवस की दवाई दी गई जब पीडिता अपने घर वापस आई तो घर के पढ़े-लिखे सदस्य ने देखा की जो दवाई 60 दिवस के लिए दी गई है उसकी एक्सपायरी तीन दिन बाद समाप्त हो जाएगी क्योंकि दवा में एक्सपायरी डेट जुलाई 2024 लिखी हुई थी जबकि दवा की खुराक 2 माह तक के लिए दी गई है अगर घर में कोई पढ़ा लिखा व्यक्ति ना होता तो एक्सपायरी डेट की दवा महिला दो माह तक सेवन करती रहती स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला की जान से खिलवाड़ कर दिया जाता इस संबंध में बीएमओ उमरिया पान बीके प्रसाद से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कभी-कभी ऐसा हो जाता है अभी स्टॉक नहीं है दवाई का जैसे ही स्टॉक आएगी दूसरी दवाई उपलब्ध करा दी जाएगी लेकिन सोचने लायक बात यह है कि इतनी गंभीर लापरवाही होने के बावजूद बीएमओ इसे बड़ी बात नहीं समझ रहे हैं
इथियोनामाइड दवा एक्सपायरी खाने से क्या होगा
इथियोनामाइड एक एंटीट्यूबरकुलर दवा है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से तपेदिक टीबी के इलाज में किया जाता है। इस दवा की एक्सपायरी डेट के बाद इसे लेना स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा हो सकता है
एक्सपायरी डेट वह तारीख होती है जब तक दवा अपनी प्रभावशीलता और सुरक्षा को बनाए रखती है। इसके बाद, दवा का रासायनिक संरचना बदल सकती है, जिससे यह या तो प्रभावी नहीं रह जाती या इसके साइड इफेक्ट्स बढ़ सकते हैं जिससे यह शरीर पर अनपेक्षित प्रभाव डाल सकता है। जैसे कि एलर्जी, खुजली, या एक्सपायर होने के बाद, दवा की क्षमता कम हो सकती है, जिससे तपेदिक का संक्रमण ठीक नहीं हो सकता और रोग बढ़ सकता है।एक्सपायर दवाओं के सेवन से किडनी या लिवर पर नकारात्मक प्रभाव पडता है
सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी
Leave a comment