जबलपुर, मध्यप्रदेश।
रेल ईकाई जबलपुर के क्षेत्रातर्गत प्लेट फार्म व चलित ट्रेनो, आउटरों मे यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओ की रोकथाम एव पतारसी हेतु सुश्री शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी, लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के व्दारा दिये गये निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सारिका पाण्डेय के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक अरूणा वाहने जीआरपी थाना कटनी एवं जीआरपी थाना कटनी के स्टाफ का नेतृत्व थाना प्रभारी जीआरपी कटनी निरीक्षक अरूणा वाहने द्वारा किया जा रहा है ।
दिनांक 14/10/2023 को थाना जीआरपी एवं आरपीएफ कटनी स्टाफ द्वारा स्टेशन कटनी व आउटर पर गस्त कर चैक किया जा रहा था चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति सुमित निषाद उर्फ गुडाकू पिता सुनील निषाद उम्र 20 वर्ष निवासी राजेंद्र किराना के पास वेंकट वार्ड नं.3 थाना कोतवाली जिला कटनी म.प्र. का संदिग्ध हालत मे मिला जिसे थाना लाकर पूछताछ की गई जो (1) दिनांक 17/05/2023 को ट्रेन 22166 सिंगरौली भोपाल एक्सप्रेस मे यात्रा कर रही श्रीमती शिवांगी गुप्ता निवासी अयोध्या नगर भोपाल का लेडीज पर्स जिसके अंदर नगदी 43300/- रूपये , कान के टाप्स , सोने की चेन , व मोबाइल फोन कुल कीमती 90300/- रूपये का छीन कर लूटना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से एक जोड कान के टाप्स कीमती 45000/- रूपये , एक सोने की चेन कीमती 30000/- रूपये व नगद 10,000/- रूपये कुल 85,000/- रूपये का जप्त किया गया (2) दिनांक 04/09/2023 को ट्रेन 03251 मे यात्रा कर रही प्रियंका भारती निवासी कोयम्बटूर तमिलानाडू का एक लेडीज पर्स जिसमे कागजात एवं 15000/- रूपये नगद , चोरी करना स्वीकार किया जिसमे से 2500/- रूपये नगद आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया (3) दिनांक 11/09/2023 को ट्रेन 11652 सिंगरौली इन्टसिटी एक्सप्रेस मे यात्रा कर रहे राजकुमार साहू निवासी एन के जे कटनी के पैंट के जेब मे रखे 20000/- रूपये नगद चोरी करना स्वीकार किया जिसमे से 5000/- रूपये आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया (4) दिंनांक 14/09/2023 को ट्रेन 11756 रीवा इतवारी एक्सप्रेस के जनरल कोच मे यात्रा कर रहे प्रमोद दाहिया निवासी गुजराती कालोनी गढा जबलपुर का पिट्टू बैग जिसमे इस्तेमाली कपडे एवं एक सोने की चेन कीमती 40000/- रूपये का चोरी करना स्वीकार किया जिसमे से एक सोने की चेन कीमती 31500/- रूपये का जप्त किया गया (5) दिनांक 28/9/2023 को ट्रेन 12321 हावडा मेल के जनरल कोच मे यात्रा कर रहे अमृत कुमार मंडल निवासी फूलतारा जिला नार्थ परगना ( प.बंगाल ) का पर्स जिसमे कागजात व 1800/- रूपये नगद चोरी करना स्वीकार किया जिसमे से 1000/- रूपये नगद आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया (6) दिनांक 25/09/2023 को ट्रेन 11466 सोमनाथ एक्सप्रेस मे चढते समय यात्री राजकुमार खंपरिया निवासी बजरंग कालोनी एन के जे कटनी का पाकेट पर्स जिसमे 2200/- रूपये नगद व कागजात चोरी करना स्वीकार किया जिसमे से 1200/- रूपये नगद आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया इस प्रकार आरोपी द्वारा थाना हाजा के कुल 6 अपराध घटित करना व उनसे संबंधित मशरूका कुल कीमती 126200/- रूपये का जप्त किया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । इस कार्य मे लगे अधि./कर्म. को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रेल द्वारा नगद ईनाम से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है ।
टीमः- निरीक्षक अरूणा वाहने, उप.निरी.आर.एस.ठक्कर, उप निरी. पी.के.सिंह, , सउनि रघुवर झारिया , सेवक राम सैयाम ,एवं प्र आर 86 नन्हे लाल , 491 श्याम किशोर यादव , 272 बलराम दुबे , प्र आर 378 नर्मदा प्रसाद शर्मा एवं आर.453 अवधेश मिश्रा, आर.188 शैलेश, आर.254 सुनील कुमार एवं अन्य स्टाफ जीआरपी थाना कटनी एवं आर.पी.एफ. व आर.मनीष प्यासी एवं आर. राजेश चंद्र सिंह एवं आर.पी.एफ. (सी.आई.बी.) आरक्षक अजीत यादव की अहम भूमिका रही ।
रिपोर्ट – सौरभ गर्ग, कटनी
Leave a comment