इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपी थाना सिविल लाइन एवं थाना खदान जिला अकोला महाराष्ट्र के अपराध में छुपकर काट रहा था फरारी।
आरोपी ने अमरावती जेल से 01 जनवरी 2024 को छूटते ही 04 अलग–अलग घटनाओं को दिया अंजाम।
आरोपी के विरुद्ध इंदौर शहर में 30 से अधिक एवं पूरे देशभर में करीब 60 से अधिक अपराध पहले से है पंजीबद्ध।
इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में फरार आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा लगातार फरार एवं इनामी आरोपियों को पकड़ा जा रहा है।
क्राइम ब्रांच टीम को थाना सिविल लाइन एवं थाना खदान, जिला आकोला (महाराष्ट्र) के अपराध धारा 392 के अपराध में फरार आरोपी के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ के संबंध में निर्देशित किया गया था।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम को आरोपी के संबंध में मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई जिस पर महाराष्ट्र पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही में आरोपी (1).संजय पिता बृजमोहन चोकसे निवासी तिल्लोर खुर्द जिला इंदौर जो घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था, आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा।
आदतन आरोपी के द्वारा नए साल में अमरावती जेल से छूटते ही 04 अलग–अलग स्नैचिन एवं लूट की वारदातो को करना काबुल किया जिसके संबंध में पूछताछ करने सहित अग्रिम वैधानिक कार्यवाही महाराष्ट्र पुलिस के द्वारा की जा रही है रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment