छत्तीसगढ़
जगदलपुर
ज़िला व संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के धरमपुरा क्षेत्र को तत्कालीन कलेक्टर अमित कटारिया द्वारा एजुकेशन हब के रूप में विकसित करने हेतु कार्य योजना तैयार कर विकास कार्य करवाए गए थे। इसी के तहत धरमपुरा स्थित शहीद महेन्द्र कर्मा महाविद्यालय जिसे पहले पीजी कालेज के नाम से जाना जाता था उसका भी जीर्णोद्धार कराया जाकर कई विकास कार्य कराए गए थे, जिनमें मुख्य द्वार का चौड़ीकरण व उसके दोनों ओर स्टील की सुंदर रेलिंग भी लगाई गई थी, जो बहुत आकर्षक लगती थी।
ग़ौरतलब है कि यह महाविद्यालय क्षेत्र का सबसे पुराना महाविद्यालय है , यहाँ के पुराने भवन में अध्यापन बरसों से होता रहा है और यहाँ के छात्र आज विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।
कालेज के इन विकास कार्यों के कुछ महीनों तक तो सब कुछ ठीक ठीक चलता रहा पर 7-8 माह बाद देखभाल के अभाव में मुख्य द्वार की स्टील रेलिंग अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काट कर चुरा ली गई, और यह क्रम अनवरत जारी रहा। आश्चर्य इस बात का है कि महाविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने ही धरमपुरा पुलिस चौकी है। पर फिर भी चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि न तो उन्हें इस चौकी का और न ही पुलिस की रात्रि गश्त का ख़ौफ़ था।
आज की स्थिति में लगभग आधी रेलिंग चोरी हो चुकी है और ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन पूरी की पूरी रेलिंग चोरी हो जाएगी और लोगों को लगेगा कि यहाँ कभी कोई रेलिंग थी ही नहीं।
( डी यादव-जगदलपुर)
Leave a comment