चंदेरी पुलिसवाला न्यूज़
महाविद्यालय में दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि
शासकीय माधव महाविद्यालय चन्देरी में अवर सचिव म. प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के पत्र क्र. 141/2563830/2025/38-2 दिनांक 23/01/2025 के द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में दिनांक 30/01/2025 को महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर विजय कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की कार्यक्रम के संयोजक डाक्टर संजीव राजपूत एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने अमर शहीदों भगत सिंह चन्द्रशेखर आजाद महात्मा गॉंधी आदि तस्वीर पर माल्यार्पण कर समय सुबह 11 बजे 2 मिनट के लिए मौन धारण किया जिसमें महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र/ छात्रायें उपस्थित रहें
संवाददाता आबिद हाशमी
मोबाइल नंबर 9300445613
Leave a comment