चंदेरी शहीदाने करबला इमाम हुसैन की याद में आज मोहर्रम की सात तारीख को अलम अखाड़े और ग्रो, संवारी निकाली गई।
आज शाम से ही तपावावडी अखाड़ा, दरबान अखाड़ा मैदान गली से ग्रो के साथ जूलूस की शक्ल में सदर बाजार में सभी इकट्ठे होकर बस स्टैंड से होते हुए बाहर शहर में बादशाही अखाड़े को साथ लेकर बायपास के ऊपर अली जी टेकरी पर हाजिरी पेश की गई जहां फातिहा खानीं होकर सभी अखाड़े मोहल्ला बादल महल स्थित इमाम बाड़े पहुंची। इमाम बाड़े में सवारी जहां आग के अलाव में खेलकर आग में से पंजा निकाल कर सवारी शहर गश्त करती हुई हर मोहल्ले की तुर्बत पर हाजिरी देकर देर रात तक सवारी शहर में गश्त करेंगी और वापस इमाम बाड़े पर ठंडी होगी।
इस शहर गश्त में जगह जगह अखाड़े अलम पर लंगर बांटा गया।
इस अवसर पर व्यवस्था बनाए रखने के बड़े जूलूस को देखते हुए नगर निरीक्षक मनीष सिंह जादौन ने कमान खुद संभाली और पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली।
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी
Leave a comment