डिंडौरी मध्य प्रदेश
प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व समाजसेवी को किया गया सम्मानित
साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की 1008 वीं जयंती डिंडौरी जिले के करौंदी व शहपुरा में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई गई। यहां सर्वप्रथम मां कर्मा देवी की सामाजिक बंधुओं ने आरती की। इसके पश्चात झांकियों को ग्राम व नगर भ्रमण कराया गया।
करौंदी में आयोजित मां कर्मा देवी जयंती समारोह में आसपास के साहू बाहुल्य ग्रामों बरगांव, बिलगांव, कंचनपुर, बांकी व अमठेरा से झांकियां एकत्रित हुईं । जिनको ग्राम भ्रमण कराया गया।
लोगों ने मां कर्मा देवी की झांकियों का भव्य स्वागत किया।
करौंदी के शिवशक्ति चौक में आयोजित कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों का स्वागत किया गया। समाज की बेटियों के द्वारा धार्मिक गानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। 10 वीं व 12 वीं में 85% से ज्यादा अंक प्राप्त हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को साहू समाज मां कर्मा देवी जयंती आयोजन समिति की ओर से सम्मानित किया गया।
मेरी मां कर्मा धार्मिक फिल्म के रिलीज होने पर साहू समाज में हर्ष का माहौल
साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि मां शर्मा के जीवन चरित्र पर आधारित धार्मिक फिल्म मेरी मां कर्मा के रिलीज होने पर साहू समाज ने हर्ष व्यक्त करते हुए फिल्म के डायरेक्टर डी एन साहू सहित उनकी पूरी टीम का धन्यवाद किया है। वहीं करौंदी में आयोजित मां कर्मा देवी जयंती कार्यक्रम के दौरान मेरी मां कर्मा फिल्म के डिण्डौरी जिले के स्टार प्रचारक भीमशंकर साहू का समाज की ओर से सम्मान भी किया गया।
भक्त शिरोमणि कर्मा देवी की 1008 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान करौंदी सहित शहपुरा, बरगांव बिलगांव, ढोढ़ा, अमठेरा, घुंडीसरई, कंचनपुर व अन्य ग्रामों के सामाजिक बंधु भारी संख्या में मौजूद रहे।
शहपुरा में कार्यक्रम का आयोजन साहू समाज शिव मंदिर में किया गया। यहां पर भी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में करौंदी व शहपुरा में खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
Leave a comment