डिंडौरी मध्य प्रदेश
डिंडौरी| पुलिस अधीक्षक डिंडौरी द्वारा स्थाई वॉरंटियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शहपुरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शहपुरा अखलेश दाहिया द्वारा काफी लंबे समय से फरार चल रहे चार वारंटियों को शुक्रवार को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया। गौरतलब है कि वारंटी लच्छू सिंह , राजकुमार , ग्वारी सिंह तीनो निवासी पटपरा माल और रामसिंह निवासी धनगांव माल लंबे समय से फरार चल रहे थे जो मान न्यायालय द्वारा उपरोक्त वॉरंटियों का स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जिन्हे पता तलाश कर घर में दबिश देते हुए शहपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी शहपुरा अखलेश दाहिया, स.उ.नि. संदीप पटेल, रुकमणि पासी,केशव रावत, शेख आज़ाद, प्रधान आरक्षक पंकज सिंह, आरक्षक बलवीर सिंह, नाहर सिंह संदीप चतुर्वेदी की मुख्य भूमिका रही।
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
Leave a comment