डिंडौरी मध्यप्रदेश
डिंडौरी जिले के शहपुरा नगर में इन दिनों दिवाली शॉपिंग मेला आयोजित किया गया है, जिसमें खरीदारी के साथ-साथ मनोरंजन के लिए विभिन्न आकर्षणों की व्यवस्था की गई है। हालांकि, इस मेले में लगे हवाई झूला और मौत का कुआं सुरक्षा मानकों और अनुमति को लेकर सवालों के घेरे में हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इन जोखिमपूर्ण मनोरंजन साधनों को चलाने के लिए जरूरी अनुमति नहीं ली गई है, जिससे लोगों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है।
बिना अनुमति के चल रहे इन झूलों पर प्रशासनिक ध्यान की कमी, नगर के नागरिकों के बीच चिंता का विषय बन चुकी है। यदि मेले में किसी प्रकार की दुर्घटना घटती है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा – नगरीय प्रशासन, मेला संचालक या फिर कोई और?
मेले का संचालन कर रहे आयोजकों पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर बिना किसी परमिशन के ऐसे जोखिमपूर्ण झूले कैसे चलाए जा रहे हैं। नगर के नागरिकों ने मांग की है कि प्रशासन को इस मामले में जल्द कार्रवाई करनी चाहिए ताकि किसी अनहोनी को टाला जा सके।
इस मामले में अब सबकी नजरें नगर प्रशासन पर टिकी हैं कि वे कब तक इस स्थिति पर कोई ठोस कदम उठाते हैं और नगरवासियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं।
रिपोर्ट-अखिलेश झारिया
Leave a comment