डिंडौरी मध्य प्रदेश
लोगों को सता रहा बीमारियों का डर
इस समय जहां संपूर्ण जिले में अनेक प्रकार की बीमारियों से लोग जूझते हुए देखे जा रहे हैं।अभी हाल ही में डायरिया, उल्टी दस्त की बीमारी के कारण जिले में कितने ही लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं, बावजूद इसके नगर परिषद शहपुरा के द्वारा नगर की नियमित साफ सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नियमित साफ सफाई न होने से देखा जा रहा है कि सड़कों सहित नालियों में लग रहे गंदगी के अंबर के चलते जहां अनेक प्रकार के मच्छर जन्म लेने के कारण लोग रात के समय अपने घरों में सुकून की नींद नहीं ले पा रहे हैं वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र से शाहपुरा आए लोगों को भी इसी गढ़ की के बीच रहना पड़ रहा है।
एक तरफ देखा जाए तो जहां देश के प्रधानमंत्री से लेकर प्रदेश के मुखिया द्वारा लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए अनेक प्रकार की महामारी से बचने के लिए साफ सफाई की और विशेष ध्यान देने की बात कही जा रही है लेकिन इस बात का नगर परिषद शाहपुरा पर किसी प्रकार का असर पढ़ते हुए दिखाई नहीं देने के कारण ना तो नगर की नालियों व गलियों में कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव होते हुए दिख रहा है और ना ही नियमित साफ सफाई की जा रही है। सोशल मीडिया में लगातार नगर के जागरूक लोगों के द्वारा वार्डो मे और सड़कों के किनारे कचरो के भंडार लगी फोटो डालकर सफाई की मांग की जाती है लेकिन नगर परिषद के कर्मचारी सब कुछ देखकर भी कुंभकर्णी नींद पर सोये रहते हैं।
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
Leave a comment