डिन्डोरी मध्य प्रदेश
डिंडोरी जिला मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले से शहपुरा विकासखंड के ग्राम बरगांव में 85 वर्षीय वृद्धा राम बाई पति स्व,गोविंद प्रसाद से 3 लोगों ने मिलकर ₹400000 से ऊपर की राशि ठग ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राम बाई ने पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत कर गुहार लगाई है। कि किरण झारिया पिता स्वर्गीय अशोक झारिया आयु लगभग 23 वर्ष, विजय साहू पिता कचहरी लाल साहू आयु लगभग 30 वर्ष अनीस साहू तीनों निवासी ग्राम बरगांव । इन तीन लोगों ने मिलकर पिछले 1 वर्ष से भारतीय स्टेट बैंक की शाखा शाहपुरा के खाता नंबर 11 54 18 96 757 से इन तीन लोगों द्वारा मिलकर 1 वर्ष में ₹430000 खाते से निकाल लिए गए। मेरे द्वारा जब बैंक से स्टेटमेंट निकलवा या गया तो पता चला मेरे खाते से राशि चुपचाप निकाली गई है जिसकी शिकायत मैंने बैंक में एवं पुलिस में भी किया पर आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिससे मजबूर होकर मुझे पुलिस अधीक्षक महोदय को आवेदन देना पड़ा।
कार्यवाही ना होने के कारण इन लोगों के हौसले बुलंद होते गए। धोखाधड़ी करने वाली युवती वृद्धा की नातिन लगती है। पैसों की मांग करने पर युवती द्वारा गाली गलौज करने के साथ-साथ झूठे छेड़छाड़ के केस में फंसाने की धमकी दी जाती है। थाना प्रभारी शहपुरा द्वारा इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही आज दिनांक तक नहीं की गई है। इस संबंध में वृद्धा ने धोखाधड़ी कर राशि हड़पने वालों के विरुद्ध जांच कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है साथ ही उक्त राशि वापस दिलाए जाने की मांग की गई है। रिपोर्ट अखिलेश झारिया
Leave a comment