कटनी मध्य प्रदेश
ढीमरखेड़ा पुलिस थाना अंतर्गत आने वाली सिलौंडी पुलिस चौकी में शनिवार के एक युवक के साथ जमकर मारपीट किये जाने का आरोप पीड़ित युवक के परिजनों ने लगाते हुए बताया कि
ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के सिलौंडी पुलिस चौकी अंतर्गत इमलई निवासी अनुराग पिता अनुरुद्ध मिश्रा (26) ने बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे वह इटौली खाद लेने गया था। इसी दौरान सिलौंडी पुलिस चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक मंगल विश्वकर्मा और आरक्षक अजय सिंह उसे यह कहकर पुलिस चौकी ले आये कि साहब बुलाये हैं,तुम्हारा कोई केस हैं। चौकी लाकर मेरे ऊपर जबरदस्ती शराब बेचने का प्रकरण बना रहे थे। युवक शराब नही बेचता तो उसने झूठा प्रकरण दर्ज करने से मना किया।पुलिस ने युवक को दिनभर सिलौंडी चौकी में बैठा रखा। एक एएसआई के कहने पर प्रधान आरक्षक मंगल विश्वकर्मा और आरक्षक अजय सिंह ने बेल्ट और डंडे से मारपीट किया। जिससे कि युवक के पैरों, घुटने, कमर ,पीट,गाल ,सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई है। इस प्रकार के आरोप अनुराग के परिजनों ने लगाए
शराब दुकान सार्वजनिक स्थानों पर शराब के नशे में युवक ने किया था बवाल
प्राप्त जानकारी के अनुसार इमलई निवासी अनुराग मिश्रा द्वारा शनिवार को सिलौंडी शराब दुकान सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों में नशे में धुत होकर बावल किया जा रहा था इसकी जानकारी शराब दुकान एवं अन्य लोगों द्वारा पुलिस को दी गई शराब दुकान कर्मचारियों द्वारा भी पुलिस को लिखित में सूचना दी गई थी इसके बाद पुलिस द्वारा अनुराग को नसे में देख समझाइस देकर छोड़ दिया गया था वाहन के माध्यम से कछारगांव बड़ा छुड़वाया गया था
पुलिस पर लगे आरोप झूठे एव निराधार है
सिलौंडी पुलिस चौकी प्रभारी एम एल करण सिंह ने बताया कि युवक द्वारा शराब के नशे में धुत होकर सार्वजनिक स्थानों सहित शराब की दुकान में भी काफी बवाल किया गया था शराब की दुकान की शटर एवं खिड़की में पत्थर मारे गए थे जिसकी सूचना शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा पुलिस को दी गई थी अनुराग को नशे में धुत देखकर पुलिस द्वारा समझाइए देकर उसे कछारगांव छुड़वा दिया गया था पुलिस के ऊपर मारपीट के जो भी आरोप लगे हैं झूठे एवं निराधार हैं पुलिस चौकी में इस प्रकार की कोई भी घटना नहीं हुई है
सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी
Leave a comment