कटनी मध्य प्रदेश
जिस प्रकार से शराब माफिया एवं शराब कंपनी द्वारा ढीमरखेड़ा क्षेत्र में मनमानी एवं गुंडागर्दी चरम पर है अवैध पैकारियों के माध्यम से गांव-गांव शराब बेची जा रही है और युवाओं को नशे की लत का शिकार बनाया जा रहा है तो कहीं शराब माफिया की गुंडागर्दी इतनी बढ़ गई है कि दुकानों में घुसकर दुकानदारों को शराब विक्रय के लिए मजबूर किया जा रहा है और धमकाया जा रहा है मामला है ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दशरमन का जहां पर महादेवी धाम प्रांगण में नीलू कम्मू पटेल द्वारा अगरबत्ती,सिंगार,चुनरी ,प्रसाद की दुकान संचालित की जा रही है अचानक 9 मई को ढीमरखेड़ा के शराब ठेकेदार के गुर्गे दोपहर तकरीबन 12 से 1:00 के बीच बोलोरो गाड़ी में पहुंचकर दुकान के अंदर जबरन घुसकर सामान को फेंकना चालू कर दिए और बोलने लगे की तुम यहां शराब बेचते हो जबकि कम्मू पटेल द्वारा कई वर्षों से महादेवा धाम पवित्र स्थल पर प्रसाद की दुकान खोली गई है जब इस बात का विरोध किया गया तो शराब कंपनियों के गुर्गों द्वारा बोला गया कि तुम्हे यहां से अवैध शराब का विक्रय करना है हमारे द्वारा शराब लाकर दी जाएगी और तुम्हें शराब का विक्रय करना है इसके बाद कम्मू पटेल के पुत्र नीलू द्वारा इस कार्य को करने से मना किया गया तो शराब कंपनियों द्वारा विभिन्न प्रकार की धमकी दी गई और दुकान के अंदर घुसकर सामान को तितर-वितर कर दिया गया सोचने लायक बात यह है कि इन शराब माफिया को प्रशासन का जरा भी भय नहीं है जो ऐसे पवित्र स्थान पर जाकर अवैध शराब का व्यापार करना चाह रहे हैं
प्रशासन की साथ साठ गांठ या फिर गुंडागर्दी
जब दुकानदार द्वारा शराब विक्रय को महादेवी के पवित्र स्थल से विक्रय करने के लिए मना कर दिया गया तो शराब कंपनी द्वारा धमकी दी गई की ऐसा नहीं करोगे तो यहां पर दुकान नहीं चलने देंगे क्योंकि पुलिस प्रशासन हमारी जेब में है और अगर कहीं शिकवा शिकायत की तो अच्छा नहीं होगा इस प्रकार से धमकी देते हुए जबरन शराब विक्रय के लिए मजबूर किया जा रहा है शराब कंपनियों की ऐसी धमकियों से ऐसा लग रहा है कि सच में शराब कंपनी और प्रशासन की साठ गांठ है नहीं तो किसी गांव में घुसकर इस प्रकार की धमकी देना और दुकान में लूटपाट जैसी हरकत करने जैसी घटना करना ऐसा लगता है प्रशासन की साथ गांठ है या इनको प्रशासन का भय नहीं है दुकानदार द्वारा अपनी आप बीती और घटना पुलिसवाला न्यूज़ को सुनाई
सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी
Leave a comment