कटनी मध्य प्रदेश
ढीमरखेड़ा ।तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुरवारी में शरद चौबे की स्मृति में शरद ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन विगत वर्षों से किया जा रहा है इस वर्ष भी मुरवारी में शरद ट्रॉफी सीजन 2 का आयोजन किया गया जिसमें शुक्रवार को सुपर क्वार्टर मैच अतरसूमा और ढीमरखेड़ा के बीच खेला गया जिसमें ढीमरखेड़ा टीम द्वारा प्रथम बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवरों में 111 रन बनाए वही अतरसुमा टीम द्वारा धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट से जीत प्राप्त की और अतरचूमा टीम विजय हुई वही सुपर क्वार्टर के मैन ऑफ द मैच बल्लेबाज परफ्यूम को मुख्य अतिथियों द्वारा उपहार प्रदान किया गया
इस दौरान पूर्व क्रिकेटर आशीष गर्ग रोहित चौबे राहुल सोनी कमलेश बर्मन प्रिंस गौतम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे
सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी
Leave a comment