कटनी मध्यप्रदेश
मुरवारी में शरद चौबे की पुण्य स्म्रति में चल रहे जिला स्तरीय लाल टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगता का बारहवा लीग मैच देवरी और खिरहनी के बीच खेला गया जिसमें देवरी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए देवरी टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 132 रन बनाए।
खिरहनी को 133 रनों के लक्ष्य दिया।
वही खिरहनी इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 34 रन ही बना पाई।और देवरी टीम 99 रन से इस मैच को जीत लिया।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच अक्कू जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 20 रन बनाए वही गेंदबांजी में 3 विकिट चटकाए।
इस मैच के मुख्य अतिथि रहे ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद साहिद खान , ए स आई जय चंद उइके,पंकज सिंह,रवि त्रिपाठी,सोनू गौतम,केशव हल्दकार, अज्जू बर्मन,प्रिंस गौतम, सुरेश बर्मन नवीन त्रिपाठी,सुरेश बर्मन, रजा मोहोम्मद साहनी,कमलेश बर्मन, उत्तम बर्मन,बिट्टू बैरागी,
कैमरा मैन पिंटू काछी आदि उपस्थित रहे
सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी
Leave a comment