Policewala
Home Policewala शताब्दी वर्ष मे समाज परिवर्तन का आव्हान-शांडिल्य।
Policewala

शताब्दी वर्ष मे समाज परिवर्तन का आव्हान-शांडिल्य।

धार, मध्यप्रदेश

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर गंधवानी द्वारा मंगलवार को पथ संचलन निकाला गया। पूर्ण गणवेश में 145 से अधिक स्वयंसेवकों ने कदमताल मिलाते हुए संचलन में भाग लिया। संगठन गढ़े चलो सुपथ पर बढ़े चलो, भला हो जिसमें देश का, वो काम सब किए चलो… उठो जवानो देश की वसुंधरा पुकारती, देश हे पुकाता, पुकारती माँ भारती…जैसे गीत को गाते हुए चल रहे थे। नगर में संचलन का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। पथ संचलन की शुरुआत नगर के राठौड़ समाज धर्मशाला से हुई जहाँ मंचाशीन खंड के संघचालक व जिला गौ रक्षा प्रमुख मनोहर जी डावर व मुख्य वक्ता धार विभाग बोद्धिक प्रमुख आदरणीय शैलेन्द्र जी शांडिल्य द्वारा उपस्थित स्वयं सेवकों को उद्बोधन देते हुए बताया राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना 1925 से लेकर1940तक व्यक्ति निर्माण का कार्य किया गया

             

उसके पश्चायत संघ को अनेक चुनौतीय का सामना करना पड़ा तब अपने द्वितीय चरण मे स्वयं सेवकों ने विविध संगठनों का निर्माण की व्यवस्था परिवर्तन की दिशा मे सफलता पूर्वक कार्य की आज अनेक संगठन राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहे हे अपने शताब्दी वर्ष मे प्रवेश करते हुए आज संघ के समक्ष कोई चुनौती नहीं हे परन्तु हिन्दू समाज के सामने अनेक चुनौतीय हे देश द्रोही व विघटनकारी ताकतें व देश को तोड़ने वाली ताकतें हिंसा और अराजकता का माहौल बनाकर समाज व देश को आगे बढ़ने से रोकना चाहती हे सभी स्वयं सेवकों से संघ ने पंच परिवर्तन जिसके लिए कार्य करने का आव्हान किया गया हे। प्रत्येक स्वयं सेवक अपने जीवन मे पर्यावरण, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन स्वदेशी एवं नागरिक अनुसाशन के लिए कार्य करने संकल्पित हों।साथ ही उन्होंने समाज जागरण को लेकर कई बाते कही है।तत्पश्चात पथ संचलन की शुरुआत हुई। पूरी तरह अनुशासित स्वयंसेवक राठौड़ धर्मशाला से नित्यानंद मार्ग,शीतला माता बाजार, सिर्वी मोहल्ला,शिवजी चौक,बलवारी चौपाटी,भारत माता चौक, बस स्टेण्ड, सबरंग चौपाटी, पुराना थाना रोड़, सिनेमा चौपाटी होते हुए पुनःसंघ स्थान राठौड़ समाज धर्मशाला पहुँचे,जहां पथ संचलन का समापन हुआ।संचलन का नगर मे अनेक जगह भव्य स्वागत किया गया।

रिपोर्ट-अजय लछेटा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जबलपुर के पश्चिम मध्य रेल्वे के कोचिंग डिपो में भड़की आग

जबलपुर,मध्यप्रदेश जबलपुर शहर के पश्चिम मध्य रेलवे के कोचिंग डिपो में उस...

न्यायालय स्पे0 पॉक्सो ने दोषी राजेश को 10 वर्ष का कारावास एवं 30 हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया

फिरोजाबाद डीजीपी उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस...

फिरोजाबाद शहर में आगामी माह 17 नंबर 2024 को होनहार प्रतिभा खोज प्रतियोगिता

फिरोजाबाद फ़िरोज़ाबाद: राष्ट्रीय निषाद दल एवं अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित ‘होनहार प्रतिभा...