इंदौर मध्य प्रदेश
पुलिस टीम द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारों व विभिन्न हेल्पलाइन की जानकारी के साथ ही साइबर अपराधों के प्रति भी किया जागरूक।
इंदौर- महिलाओं व बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं महिलाओं की सुरक्षा व उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से लोगों में जनजागृति लाने के लिए, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध /मुख्यालय) इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा एक 8 दिवसीय विशेष संपूर्णा अभियान चलाया जा रहा था, जिसके अंतर्गत लोगों में इस संबंध में सामाजिक चेतना व जनजागरूकता की भावना लाने के लिये विभिन्न कार्यक्रम कर लगातार प्रयास किए गए।
आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) अंकित सोनी व अति. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) प्रियंका डुडवे के मार्गदर्शन में उक्त संपूर्णा अभियान का समापन करते हुए, उप निरीक्षक शिवम ठक्कर व सउनि गयेन्द्र यादव की टीम ने मूसाखेड़ी में आयोजित शक्ति वॉक के कार्यक्रम में पहुंचकर, वहां उपस्थित करीब 250 मातृशक्तियों को महिलाओं व बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों व उनकी सुरक्षा हेतु विभिन्न प्रावधानो व अधिकारों आदि की जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन से अवगत करवाया।
साथ ही उन्हें वर्तमान समय के विभिन्न साइबर फ्रॉड के बारे में बताकर इनसे बचने वाली सावधानियों व टिप्स भी बताएं।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment