बच्चों के खिलौने सहित नाव बने आकर्षण का केंद्र
चंदेरी नगर के नए बस स्टैंड मुख्य द्वार के सामने दरबान कैंपस में लगे राष्ट्रीय व्यापार मेले में खिलौने व झूलों ने बच्चों का मन मोह लिया तो सर्दी के मौसम में उपयोगी गर्म कपड़ों का बाजार भी करवाया हुआ है मेले में घर गृहस्थी के सामग्री महिला सौंदर्य सामग्री तथा बच्चों के खिलौने कपड़ा बाजार बच्चों के मनोरंजन के लिए जंपिंग ट्रैक आदि पर बच्चों की भीड़ देखी जा सकती है कपड़ा बाजार में बच्चों महिलाओं पुरुषों के लिए उचित दाम पर गर्म कपड़े बेचे जा रहे हैं जो नगर में चर्चा का विषय बने हुए।
मेला संरक्षक मुरारी लाल शर्मा ने बताया कि शहर चंदेरी में लगे मेले में आपको नई-नई वैरायटी के नए-नए डिजाइन के आकर्षक कपड़ो के साथ साथ गृहस्थी का सामान उपलब्ध कराया जा रहा है नई पेटर्न की डिजाइन आने पर हमारे माल की रोज चंदेरी डिलीवरी हो रही है
चंदेरी पुलिसवाला न्यूज़
संवाददाता आबिदहाशमी
मोबाइल नंबर 9300445613
Leave a comment