इंदौर मध्य प्रदेश फुटापाथ माफियाओं अपरधिक रिकार्ड खंगाले जाए।
इंदौर । राजबाड़ा ओर उसके आसपास के व्यापरिक क्षेत्र के व्यापरिक संगठनों की मांग पर आज एडिशनल पुलिस कमिश्नर सहित अनेक पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और निराकरण का भरोसा दिलाया । पुलिस ने कहा कि व्यापारिक क्षेत्रो में मादक पदार्थ वाली शिकायत पर अविलम्ब कार्यवाही होगी।
व्यापारिक संगठन के समन्वयक ओर इंदौर रिटेल गारमेन्ट्स एसोशियन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने सभी व्यापारियों का परिचय करवाया और व्यवसायिक समस्याओं को विस्तार से बताया । इंदौर क्लॉथ मार्केट एसोशियन के अध्यक्ष हंसराज जैन ने कहा कि कपड़ा मार्केट में नशाखोर लोगो का आना जाना चिंताजनक हो गया । व्यपरियो में पिछले दिनों हुये हमले ओर दुकान में घुस कर दी गई धमकियों की घटना के बाद से भय का वातावरण है । इस पर पुलिस प्रशासन ने बताया कि आरोपियों पर कानून सम्मत कार्यवाही की गई है । महिलापुलिस बल बढाने की मांग पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने कहा कि महिला सुरक्षा हम सभी कीप्राथमिकता है हम महिला पुलिस बल बढाएंगे। शनिवार रविवार दोनों दिन रिजर्व वाला फोर्स भी लगेगा । बाजरो में विश्वास और भय मुक्त वातारण बनने की हम आप सभी कोशिश करेंगे। व्यापारिक संगठनों की ओर उठाये विषय मे प्रमुख रूप से
फुटापाथ माफिया ओर फुटपाथियो के अपराध रिकार्ड खंगालने की मांग
अवैध दलाल ओर अवांछनीय तत्वो के जो मामले पुलिस के।संज्ञान में आएंगे विवेचनाके साथ ही प्रतिबंधित कार्यवाही भी की जाएगी। शासन
मादक व्यवसाय गतिविधियां करने वालो के खिलाफ सख्त है । बाजार के व्यापारी हमे कोई सूचना दे तो वह गोपनीय रहेगी । हम चिन्हित जगह ओर ऐसे तत्वो पर कार्यवाही करने को कतीबध्द हे ।
दुकानों के आगे , चोरहे पर ऑटो रिक्शा की सवारी बैठाने ,अवेध पार्किगकी समस्या अमूमन सभी बाजरो में है ट्राफिक पुलिस ओर व्यापरिक संगठन प्रतिनिधि के साथ इसके समाधान निकालेंगे। सराफा चोरहे पिपलीबाजर का सदैव चक्काजाम ( चाट बफेट व्यवसाय से सडक बाधित ) पुलिस प्रबंधन न होना के सवाल पर कहा कि सडक अवरुद्ध हो यह नही चलेगा । व्यापरिक संगठन आपसी तालमेल कर इसका निदान निकलें। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment