लोकसभा आम निर्वाचन 2024
नारायणपुर
4 अप्रैल 2024 /बस्तर संसदीय क्षेत्र लोकसभा के लिए भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्त नारायणपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 – अंतर्गत बस्तर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक श्री आशुतोष प्रधान द्वारा नारायणपुर जिले के बेनूर स्थित चेकपोस्ट पर तैनात स्थैतिक निगरानी दल के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए लागू आचार संहिता का पालन करवाने और तय सीमा के भीतर खर्च को नियंत्रित रखने के लिए बनाये गए स्थैतिक निगरानी दल के सदस्यों से व्यय प्रेक्षक द्वारा जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान स्थैतिक निगरानी दल को सतर्कतापूर्वक दायित्व निर्वहन करते हुए सभी वाहनों की जांच करने सहित संदिग्ध नगदी तथा अन्य सामाग्रियों के परिवहन पर सतत् निगरानी रखे जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे, सहायक व्यय प्रेक्षक कुलदीप बबेरवाल, एलओ जगदलपुर अखिलेश मिश्रा,सहित निर्वाचन दायित्व से संबंधित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे|
गणेश वैष्णव
Leave a comment