Policewala
Home Policewala वेतन न मिलने पर सफाईकर्मियों का आक्रोश, शहपुरा नगर परिषद के खिलाफ SDM से की शिकायत
Policewala

वेतन न मिलने पर सफाईकर्मियों का आक्रोश, शहपुरा नगर परिषद के खिलाफ SDM से की शिकायत

डिंडोरी

नगर पंचायत शहपुरा में सफाईकर्मियों को समय पर वेतन न मिलने के कारण उनका आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोमवार को सफाईकर्मियों ने नगर परिषद के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए SDM शहपुरा को एक लिखित शिकायत सौंपी। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन न मिलने के कारण त्योहारों के दौरान उन्हें आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है।

शिकायत में आरोप:
सफाईकर्मियों ने शिकायत में आरोप लगाया कि नगर परिषद के नियमित कर्मचारी भूपतराम साहू और वारिज गिरी गोस्वामी वेतन समय पर नहीं देते और जब भी वेतन की मांग की जाती है, उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। शिकायत के अनुसार, कर्मचारियों की वेतन राशि चुंगी क्षतिपूर्ति से काटी जा रही है और वित्तीय संकट का हवाला देकर उनकी समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है।

हड़ताल की चेतावनी:
सफाईकर्मियों ने स्पष्ट किया है कि अगर उनकी वेतन संबंधी समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो वे हड़ताल करने पर मजबूर हो जाएंगे। इस हड़ताल के लिए पूरी जिम्मेदारी भूपतराम साहू और वारिज गिरी गोस्वामी की होगी।

सफाईकर्मियों की मांग:
सफाईकर्मियों ने SDM से अनुरोध किया है कि उन्हें उनका बकाया वेतन जल्द से जल्द दिलवाया जाए ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें और त्योहारों को बिना किसी परेशानी के मना सकें।

नगर परिषद शहपुरा की वित्तीय अनियमितताओं और कर्मचारियों के प्रति मनमानी रवैये को लेकर यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

रिपोर्ट अखिलेश झारिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जल गंगा संवर्धन के तहत उजरोड़ में जन अभियान परिषद की नवांकुर, प्रस्फुटन द्वारा किया गया श्रमदान

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री प्रदीप तिवारी जी,...

सराफा दुकान में खरीदारी के बहाने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।

  श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के मार्गदर्शन में चोरों...