मध्य प्रदेश टीकमगढ़
शहर के वृंदावन तालाब में गुरुवार शाम अज्ञात शव पड़ा मिला। तालाब की ओर घूमने गए लोगों ने जब किनारे पर शव देखा, तो तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। पूछताछ के दौरान मृतक की पहचान 35 वर्षीय ब्रजकिशोर उर्फ बिरजू कड़ा के तौर पर हुई है।
कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि शाम करीब 7 बजे मृतक के बड़े भाई प्रमोद कड़ा ने थाने में आकर बताया कि उसका छोटा भाई ब्रजकिशोर सुबह 8 बजे घर से निकला था, लेकिन शाम 5 बजे तक लौटकर नहीं पहुंचा। इसी दौरान वृंदावन तालाब में शव पड़े होने की खबर लगी। मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को बाहर निकल गया और प्रमोद कड़ा को बुलाकर पहचान कराई गई।
इस दौरान प्रमोद ने मृतक की शिनाख्त बृज किशोर के तौर पर की। इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि कल सुबह मृतक का पीएम होगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पूछताछ के दौरान मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि बृज किशोर एक पैर से दिव्यांग है। वह किराए की टैक्सी चलाकर अपना जीवन यापन कर रहा था। अभी उसकी शादी भी नहीं हुई थी। साथ ही मृतक के भाई ने बताया कि वह शराब का आदी भी था ।
रिपोर्ट – सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment