Policewala
Home Policewala वुमंस प्रेस क्लब द्वारा ट्राइबल फैशन शो में रैंप पर उतरीं आदिवासी महिलाएं, प्रतिभाओं का सम्मान
Policewala

वुमंस प्रेस क्लब द्वारा ट्राइबल फैशन शो में रैंप पर उतरीं आदिवासी महिलाएं, प्रतिभाओं का सम्मान

इंदौर मध्य प्रदेश

इंदौर मध्य प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में वूमंस प्रेस क्लब,मप्र द्वारा गाँधी हॉल में ट्राइबल फैशन शो का आयोजन किया गया। प्रोफेशनल मॉडल की जगह आदिवासी समाज की महिलाएं परम्परागत वेशभूषा के साथ रैंप पर उतरी। आदिवासी अंचलों की महिलाओं ने रैंप वॉक पर अपने पारंपरिक परिधान, आभूषण, भगोरिया नृत्य, गुड़िया कला, पिथोरा कला एवं आदिवासी लोक चित्रकला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया थीं। अध्यक्षता सांसद शंकर लालवानी ने की। विशेष अतिथि जीतू जिराती, प्रवीण कक्कड़, जीतेन्द्र सोनी, पं. योगेन्द्र महंत एवं रीना बोरासी, विधायक गोलू शुक्ला थे। अतिथियों ने कहा कि आदिवासी अंचल की महिलाओं के माध्यम से आदिवासी कला को व्यापक मंच देकर वूमंस प्रेस क्लब ने अपने नाम को चरितार्थ किया है।

इस अवसर पर मंत्री एवं अन्य अतिथियों ने समाज में विशेष योगदान देने वाले डॉ. प्रशांत चौबे एडिशनल एस.पी., राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच इंदौर, अलका सोनकर जेल अधीक्षक, सुदीप मीणा डिप्टी कलेक्टर इंदौर, महेंद्र सोनगिरा संपादक, एमपी न्यूज़ इंदौर, रंजीत सिंह सिंघम यातायात पुलिस इंदौर, गोविंद माहेश्वरी सामाजिक कार्यकर्ता, डॉ. मोहिनी वर्मा वरिष्ठ पत्रकार, धार, रागनी सोनी एजीएम एडमिन ओमेक्स ग्रुप, जीतू सोनी जनरल मैनेजर ओमैक्स ग्रुप, गायत्री शर्मा बिजनेस वुमन एवं डॉ. चेतना दीक्षित दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अतिथियों ने वूमंस प्रेस क्लब की स्मारिका का विमोचन भी किया।

प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत वूमंस प्रेस क्लब की अध्यक्ष शीतल रॉय, महासचिव रितु साहू एवं स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुनयना शर्मा और करिश्मा ने किया।

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

न्यायाधीशों व कोर्ट का तकनीकी स्टाफ भी हुआ विभिन्न साइबर अपराधों से रूबरू।

इंदौर मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश स्टेट ज्यूडिशियल  एकेडेमी जबलपुर द्वारा न्यायाधीशों व कोर्ट...

अमेजिंग वर्ल्ड के तनिष्क गुप्ता का इन्सपायर अवार्ड में चयनित होने पर किया सम्मानित

फिरोजाबाद सिरसागंज:- नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय अमेजिंग वर्ल्ड में इन्सपायर अवार्ड योजना...

इंटर की रसायन विज्ञान की परीक्षा में रासायनिक समीकरणों में उलझे परीक्षार्थी

फिरोजाबाद फिरोजाबाद:- जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद, धीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में जनपद...