महू मध्य प्रदेश
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 483 वी जन्म जयंती पर भव्य शोर्य यात्रा राजपूत समाज व राष्ट्रिय उपाध्यक्ष राजपूत समाज कुंवर शक्ति सिंह गोयल द्वारा प्रति वर्ष अनुसार आयोजित ग्राम पिगडम्बर महु में 16 वा वर्ष पर 22 मई सोमवार को सुबह 9:30 बजे श्रीराम तेजाजी चौक से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई महाराणा प्रताप प्रतिमा व महाराणा प्रताप ब्रिज पिगडम्बर पर माल्यार्पण व ग्राम उमरिया नगर भ्रमण भव्य स्वागत किया उसके पश्चात ग्राम पांदा में शोर्य स्थल पर माल्यार्पण किया गया यात्रा में सभी राजपूत समाज जन केसरिया ध्वज व साफा पहनकर यात्रा में चल रहे थे यात्रा में मुख्य रूप से महाराणा प्रताप जी की झांकी व घोड़े ऊंट पर युवा केसरिया ध्वजा लेकर चल रहे थे साथ ही यात्रा में डीजे, ढोल, ताशे, बैंड, बग्गी यात्रा का जगह जगह मंच लगाकर समाज जनों ने भव्य स्वागत व विशाल सभा का आयोजन किया इस अवसर पर पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार, समाज के अध्यक्ष संतोष सिंह ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता कंचन सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य कन्हैयालाल ठाकुर, प्रदेश महामंत्री कुलदीप बुंदेला धार, दिलीप सिंह गोयल, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोज ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य दिनेश सिंह चौहान, कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह चौहान, जनपद सदस्य चंद्रसिंह चौहान, गादी अध्यक्ष शंकर सिंह जाधव, रमेश चौहान जी, मांगीलाल जी ठाकुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ठाकुर एडवोकेट, सरपंच रूप सिंह जाधव, अर्जुन सिसोदिया, पवन सिंह चौहान, पवन जीराती, विनय जनवार, राहुल मेंदवार, आशीष ठाकुर, आकाश मेंद्वावार,विजय जिराती, अरुण गौतम,अमित बघेला आदि आसपास क्षेत्र के युवा व वरिष्ठ समाज जन उपस्थित रहें
रिपोर्ट निलेश करेलिया
Leave a comment