छत्तीसगढ़
रायपुर
बेमेतरा में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के बाद विहिप के छत्तीसगढ़ बंद का असर पूरे प्रदेश सहित राजधानी रायपुर में दिख रहा है। दुकानें बंद हैं और बसों के पहिए थम गए हैं । रायपुर में स्कूल पहुंचने के बाद कई स्कूलों में छुट्टी देकर बच्चों और स्टाफ को घर भेज दिया गया है। विहिप के कार्यकर्ताओं ने बंद को सफल बनाने के लिये चक्का जाम के साथ साथ कुछ जगहों पर बस में तोड़फोड़ भी की है ।रायपुर में बंद करवाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा नेता भी शामिल हैं। सुबह 5 बजे से प्रदर्शनकारी बाजार बंद करवाने के लिए निकले हुए हैं। नया बस स्टैंड में बसों में तोड़फोड़ करने की भी जानकारी मिली है। वहाँ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। बस के इंतजार में यात्री नया बस स्टैंड भाटागांव में बड़ी तादाद में बैठे हैं।
ग़ौरतलब है कि, 8 अप्रैल को बेमेतरा ज़िले के साजा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले बीरमपुर गांव में दो बच्चों के बीच में हुई मामूली सी कहासुनी के बाद एक बच्चे ने दूसरे बच्चे के ऊपर हमला कर दिया और फिर देखते ही देखते यह छोटी सी घटना एक खूनी संघर्ष में बदल गई। इस घटना में एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे 22 वर्षीय एक युवक भुनेश्वर साहू की मौत हो गई । इस घटना के बाद पूरे इलाक़े में हिंसा भड़क उठी। सामुदायिक आग के चलते मृतक की नृशंस हत्या के विरोध में ही विहिप द्वारा आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया था जिसके लिये साहू समाज का भी पूरा समर्थन है, क्योंकि इस हिंसक घटना में जिस युवक की मृत्यु हुई थी वह साहू समाज से था।
चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज अनिर्णय की स्थिति में था पर उसने राज्य सरकार से ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है ताकि इन घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।रायपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
कांग्रेस ने इस बंद की निंदा करते हुए कहा है कि छोटे व्यापारियों से लूटपाट और सामानों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।बेमेतरा की घटना पर भाजपा और उसके समर्थक विहिप पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कहा है कि इससे पहले भी भाजपा ने ऐसा ही किया था। छत्तीसगढ़ की जनता ने इन्हें पहले भी जवाब दिया है, और जनता इन्हें आगे भी जवाब देगी।
( राजीव खरे स्टेट ब्यूरो चीफ़ छत्तीसगढ़)
Leave a comment