कटनी मध्य प्रदेश
ढीमरखेड़ा- विश्व ब्राह्मण समाज संघ ढीमरखेड़ा ईकाई के तहसील अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी के नियुक्त होने पर ब्राह्मण समाज में खुशी की लहर हैं। साथ ही राकेश त्रिपाठी जी के द्वारा ब्राह्मण समाज के निचले पायदान में जितने भी ब्राह्मण हैं उनको समाज के उच्च पायदानों में लाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। ब्राह्मण समाज के निर्धन वर्ग को ब्राह्मण समाज मिलकर उस निर्धनता को जड़ से मिटाने का काम करेगी। राकेश त्रिपाठी का कहना हैं कि अपने लिए तो सब जीते हैं क्यूं ना में समाज के लिए कुछ ऐसा कर जांऊ की आने वाले समय में समाज मुझे याद करे। हर व्यक्ति में छोटी- बड़ी बुराइयां होती हैं उन बुराइयों को ना देखकर हम सबको एकजुट होकर रहना होगा।विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष , एवं पूर्व राज्य मंत्री, मध्य प्रदेश शासन पंडित योगेंद्र महंत एवं मध्यप्रदेश के संगठन प्रभारी भागवताचार्य पंडित अशोक चतुर्वेदी की गरिमामय उपस्थिति एवं प्रदेश महासचिव बृज किशोर शर्मा जी के कुशल नेतृत्व एवं सर्वोत्तम व्यवस्था के तहत इंदौर शहर के दलाल बाग मैदान में एक भव्य एवं अभूतपूर्व आमसभा का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश तथा अन्य राज्यों से लगभग 850 पीठाधीश्वर, महामंडलेश्वर , मठाधीश , साधु, संत , भागवताचार्य, रामकथा प्रवक्ता एवं लगभग 10,000 सकल समाज जन के मध्य मनाया पंडित योगेंद्र महंत का आविर्भाव दिवस। इन्दौर शहर के जाने माने भजन सम्राट गन्नू महाराज की भजन संध्या की प्रस्तुति ने सभी को भाव विभोर कर दिया।कटनी जिले के सम्माननीय विप्र कुलभूषण जिन्हें विश्वब्राह्मण समाज संघ द्वारा नवीन दायित्व सौपें गए पंडित रमन शुक्ला जी तहसील संयोजक ढीमरखेड़ा पंडित रामदत्त गर्ग जी जिला संरक्षक कटनी पंडित लक्ष्मी प्रसाद चौबे जी जिला संयोजक कटनी पंडित नेतराम तिवारी जिला कोषाध्यक्ष कटनी पण्डित धनंजय दुबे जिला सचिव कटनी पण्डित भरत तिवारी तहसील अध्यक्ष रीठी पण्डित प्रवीण त्रिवेदी तहसील अध्यक्ष बरही पंडित राकेश त्रिपाठी तहसील अध्यक्ष ढीमरखेड़ा पंडित मुकेश कुमार मिश्रा तहसील अध्यक्ष विजयराघवगढ पंडित अखिलेश पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष कटनी पंडित सुरेन्द्र कुमार तिवारी तहसील कोषाध्यक्ष बहोरीबंद पण्डित त्र्यंबकेश्वर पाठक जिलाध्यक्ष कटनी ने कहा है कि अति शीघ्र ही, जिला, तहसीलों में बृहद स्तर पर संगठन का विस्तार किया जाएगा। पण्डित बृज किशोर शर्मा जी एवं पण्डित अशोक चतुर्वेदी के कुशल नेतृत्व में बृहद आयोजन सफल रहा।
जिला रिपोर्टर जितेंद्र मिश्रा
Leave a comment