फिरोजाबाद
सिरसागंज:- नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज में विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज जैन के निर्देशन में विद्यालय के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।
अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों को पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली की शपथ दिलाते हुए कि हम सभी पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में हर सम्भव बदलाव लाएंगे। हम यह भी वचन देते हैं कि अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में ग्लोबल वार्मिंग एक विश्वव्यापी समस्या है, जिसके लिए मानव द्वारा अत्यधिक मात्रा में उपयोग किए जा रहे वाहन, वातानुकूलन, रेफ्रिजरेटर आदि हैं। इनके द्वारा उत्सर्जित कार्बन मोनोऑक्साइड, क्लोरोफ्लोरो कार्बन आदि के द्वारा वातावरण प्रदूषित होता है। प्रदूषण से बचाव के लिए पौधारोपण के साथ पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी के निर्वहन को करना है। उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होना होगा। हम सभी एक दूसरे को प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग के प्रति जागरूक करके ही इस समस्या को नियंत्रित कर सकते हैं। हम सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करके उनकी देखभाल करके अपने भविष्य को भी सुरक्षित रखना है।
इस अवसर पर कु नीशू, शिवानी, ऐंजल यादव, स्वीटी तिवारी, ज्योति, माधुरी, आयुषी, भावना, दीक्षा, तनु, करिश्मा, संगम, दीपिका, विराट यादव, विशाल, मुकुल, समीर खान, सचिन, रितिक, रोहित, ईशू, हर्ष, हर्षित, यश शर्मा, प्रभात, अजीत कुमार, आशिक, पुनीत, देव वर्मा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment