बालाघाट मध्यप्रदेश
वृक्षारोपण कर दिया गया जन जागृति का संदेश
बालाघाट- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बालाघाट नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-7 मरारी मोहल्ला में मदर टेरेसा सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश मरार के नेतृत्व में वार्डवासियों एवं समिति के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने एकसाथ मिलकर छायादार ,फलदार एवं सदाबहार प्रजातियों के विभिन्न पौधों को रोपित कर पर्यावरण एवं प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लिया ! इस मौके पर मदर टेरेसा सेवा समिति के अध्यक्ष श्री राजेश मरार ने कहा कि जिस तरीके से वर्ष दर वर्ष तापमान में वृद्धि हो रही है तथा ग्लोबल वार्मिंग का दौर चल रहा है,उसे नियंत्रित करने जरूरी है कि प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर पौधों को पेड़ बनने तक उसकी सुरक्षा की जाए ! पर्यावरण जीव, जंतु और मनुष्य के जीवन का अहम हिस्सा है ! प्रदूषण ,औद्योगिकरण और वनों की कटाई के कारण हमारे प्राकृतिक पर्यावरण को भारी नुकसान पहुँचा है ! इसे अनदेखा करने से भविष्य की पीढ़ियों को एक स्वस्थ जीवन देना मुश्किल हो जाएगा ! इसीलिए हम सभी का यह दायित्व है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर प्राकृतिक वातावरण एवं स्वच्छ वातावरण देने के लिए हमे वृक्षारोपण कर प्रकृति के संरक्षण के लिए हमेशा तत्पर रहना होगा ! इस दौरान उन्होंने अपने मित्रों ,समिति के सदस्यों एवं वार्डवासियों के साथ संकल्पित होते हुए विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया और बताया कि वृक्षारोपण का यह अभियान पूरे मानसून जारी रहेगा ! इस दौरान मुख्य रूप से शेवेन्द्र परिहार,मोहित गाडेकर,अनिल शर्मा,संतीश दुबे,विकाश मेश्राम,गौरव श्रीवास्तव, मोंटू श्रीवास्तव,मयंक श्रीवास्तव, शिवराज अन्ना, जयकिशन डिंगरु,शुभम बाकले,भूपेंद्र डहाके, मुकेश यादव, देवेंद्र नगपुरे,अखिलेश सोनी, पूर्व पार्षद छबिराम नागेश्वर ,राजेश मरार अध्यक्ष मदर टेरेसा सेवा समिति सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे !
रिपोर्ट-रितेश सोनी
Leave a comment