इंदौर मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक अंगदान के लिये इंदौर ने पूरे देश में मिसाल कायम की है, लेकिन आज भी हमें अंगदान के प्रति जागरुकता में कमी नजर आती है इसी उपलक्ष्य में, 1 अगस्त 2023 को विशेष जुपिटर हॉस्पिटल इंदौर द्वारा वर्ल्ड ऑर्गन डोनेशन डे (3 अगस्त 2023) को अंगदान महोत्सव का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य अंगदान महादान के प्रति लोगो को जागरूक करना है । इस कार्यक्रम में अभियान से जुड़े इंदौर के समस्त अंगदान समन्वयक एवं अंग दाताओं के परिजनो को सम्मानित किया गया।
विशेष जुपिटर हॉस्पिटल के कार्यक्रम में विभिन्न ट्रस्ट जैसे की मुस्कान ग्रुप, एमवायएच, आई बैंक, स्किन बैंक एवं उनके पदाधिकारी शमिल थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. संजय दीक्षित ( डीन एम जी एम मेडिकल कॉलेज इन्दौर) आमंत्रित थे। कार्यक्रम में हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. राजेश कासलीवाल, वरिष्ट चिकित्सक डॉ. प्रदीप सालगिया, डॉ. अमित बरफा, डॉ. युसूफ सैफी, डॉ. अमिताभ गोयल आदि द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशेष जुपिटर हॅास्पीटल इंदौर के डॅा. प्रदीप सालगिया ने कहा कि केडेवर आर्गन डोनेशन के लिये 2015 में सभी लोगो ने मिलकर सामूहिक रूप से प्रयास किया था तभी से अंगदान बड़ा है और इंदौर ट्रांसप्लांट हब के रूप में उभरा है । लेकिन आज भी हम अन्य देशो की तुलना में भारत में अंगदान का प्रतिशत बहुत कम पाते है आज अमेरिका, बेल्जियम में हमारे देश की तुलना में कही गुना अधिक अंगदान किया जाता है । विशेष ज्यूपिटर हॅास्पीटल में भविष्य में इस तरह के प्रयास किये जाते रहेंगे ।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment