Policewala
Home Policewala विशाल भंडारे के साथ हुआ शिवपुराण एवं नवकुंडीय यज्ञ का विश्राम
Policewala

विशाल भंडारे के साथ हुआ शिवपुराण एवं नवकुंडीय यज्ञ का विश्राम

लुकवासा के समीप स्थित श्री पठार वाले हनुमान जी महाराज पर शिव महापुराण एवं नवकुंडीय यज्ञ का समापन हो गया है विश्राम दिवस पर हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया एवं संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया इस भंडारे में सैकड़ो संत अपना आशीर्वाद प्रदान करने के लिए पधारे एवं आसपास के समस्त क्षेत्र से भक्तजन भंडारे में प्रसाद पाने के लिए आए आपको बता दें कि पठार वाले हनुमान जी महाराज पर 7 जून से 16 जून तक शिवमहापुराण कथा एवं विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया एवं यह आयोजन क्षेत्र के प्रसिद्ध कथा वाचक श्री बृजभूषण जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ इस आयोजन में भक्तों के लिए रुद्राक्ष वितरण भी किए गए जिसमें की हजारों भक्तों ने आकर के रुद्राक्ष धारण किए यह आयोजन जन-जन के सहयोग से किया गया एवं इस यज्ञ का उद्देश्य सभी समाजों में प्रेम एवं करुणा का संदेश देने के लिए किया गया इसमें क्षेत्र के सभी भक्तों ने भी तन मन धन से अपना सहयोग किया एवं सभी वर्ग के लोगों ने मिलकर के यज्ञ को संपन्न कराया इसमें यज्ञ कर्ता श्री रमेश गिरी महाराज थे एवं यह आयोजन सनातन धर्म की जागृति के लिए किया गया कथा के विश्राम पर बृजभूषण महाराज जी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए जिससे कि जो छोटे बच्चे हैं और आने वाले जो हमारी पीढ़ियां हैं उनमें सनातन संस्कृति की भावना जागे एवं वह अपनी संस्कृति को पहचान सके कि हमारी संस्कृति कितनी वैज्ञानिक है एवं हमारी संस्कृति से कोई भी संस्कृति श्रेष्ठ संसार में नहीं है अपने संस्कार कभी न भूले एवं सदैव अपने धर्म का सम्मान करें एवं अपने परिवार के प्रति अपने माता-पिता के प्रति अपने गुरु जनों के प्रति एवं समाज के प्रति सदैव प्रेम एवं शुद्ध भावना बनाए रखें यज्ञ में आहुति प्रदान करके लुकवासा के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि हरिओम रघुवंशी ने भी धर्म लाभ प्राप्त किया ।

रिपोर्टर _ध्रुव शर्मा शिवपुरी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस के अवसर पर श्री रविकरण साहू को मिलेगा जम्बूदीप पद्मश्री सम्मान

मझौली/जबलपुर, मध्यप्रदेश अखिल भारतीय तेली महासभा एवं नमो नमो मोर्चा,भारत के मध्य...

अमृतवाणी स्कूल फतेहगढ़ लगातार पांचवी बार एथलेटिक्स चैम्पियन

सरवाड़/केकडी़ केकड़ी जिले के राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय केकड़ी में चल...

जबलपुर के पश्चिम मध्य रेल्वे के कोचिंग डिपो में भड़की आग

जबलपुर,मध्यप्रदेश जबलपुर शहर के पश्चिम मध्य रेलवे के कोचिंग डिपो में उस...