Policewala
Home Policewala विरोध भी नहीं तोड़ सका जीत का आंकड़ा
Policewala

विरोध भी नहीं तोड़ सका जीत का आंकड़ा

मानपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मीना सिंह जीत हासिल कर रचा इतिहास ,,वही नही लगा तिलकराज के मस्तक पर जीत का तिलक

मंत्री मीना सिंह ने 25265 मतों से दर्ज की जीत,मानपुर विधानसभा से चौथी बार बनी विधायक

जिले के मानपुर विधानसभा से विधायक एवं प्रदेश शिवराज सरकार में आदिमजाति कल्याण मंत्री रही मीना सिंह 2023 के विधानसभा चुनाव में फिर एक बार ऐतिहासिक मतों से चुनाव जीत गई हैं,मीना सिंह ने कांग्रेस के तिलकराज सिंह को 25265 मतों से पराजित कर जीत दर्ज हासिल की है।विदित हो की 2006 में परिसीमन के बाद गठित मानपुर विधानसभा में लगातार चौथी बार मीना सिंह भारी मतों से निर्वाचित हुई हैं,मंत्री मीना सिंह ने जीत का श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विधानसभा क्षेत्र की जनता को दिया है।बता दें मीना सिंह वर्तमान में प्रदेश सरकार में आदिमजाति कल्याण विभाग की कैबिनेट मंत्री हैं मीना सिंह की जीत के बाद वर्तमान केबिनेट के गठन में इन्हे दोबारा किसी खास विभाग का मंत्री बनाए जाने की प्रबल संभावना है।

मानपुर विधानसभा से 10 प्रत्याशी रहे चुनावी मैदान में

मानपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिसमे भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मीना सिंह को 86089 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार तिलकराज सिंह को 60824 मत, आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार उषा कोल को 5936 मत ,विन्ध्य जनता पार्टी के उम्मीदवार राज कुमार बैगा को 828 मत, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार राधेश्याम ककोडिया को 28839 मत, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के उम्मीदवार शंभू सिंह को 1154 मत, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के उम्मीदवार राजेंन्द्र बैगा को 2323 मत, सपाक्स पार्टी के उम्मीदवार अन्नू कोल को 1727 मत, निर्दलीय उम्मीदवार छत्रपति को 1682 मत तथा निर्दलीय उम्मीदवार सीमा सिंह को 1751 मिले।विधानसभा क्षेत्र 90 मानपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 250377 थी। डाले गए विधिमान्य मतों की संख्या 191153 रही। उपरोक्त में से कोई नही नोटा के मतों की संख्या 3402 , प्रतिक्षेपित मतों की संख्या 64 रही।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया जीत का प्रणाम पत्र

भारतीय जनता पार्टी के मानपुर विधानसभा क्षेत्र 90 से रही प्रत्याशी मीना सिंह 25265 मतों से विजयी घोषित हुई है।जिसके बाद कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैध ने उन्हें विजयी होने का प्रमाण पत्र जारी किया है ।इस अवसर पर एडीजीपी शहडोल जोन डीसी सागर,पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, रिटर्निंग ऑफिसर बांधवगढ़ अमित सिंह,रिटर्निंग ऑफिसर मानपुर कमलेश पुरी,जिला पंचायत ईला तिवारी ,भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डे,सही मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहें है।

रिपोर्ट- योगेश खंडेलवाल उमरिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

“अपराधों से चाहते हो अगर बचना… तो हमेशा जागरूक रहकर सतर्कता का ध्यान रखना” Add dcp राजेश दंडोतिया

इंदौर मध्य प्रदेश       देवाशीष अपार्टमेंट के रहवासियों ने इंदौर...

शक्ति की भक्ति में डूबे श्रद्धालु, शारदा टेकरी मंदिर से निकला भव्य जवारा जुलूस

  जगह-जगह हुए भंडारे, श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद शहपुरा डिंडौरी :–...

बिलासपुर पुलिस ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान

  🚨 गुंडा-निगरानी बदमाशों एवं संदेहियों को किया गया चेक 🚨 वारंटियों...