इंदौर मध्य प्रदेश
राऊ विधानसभा प्रत्याशी मधु वर्मा पहुंचे रहवासियों के बीच, जानी उनकी समस्याएं, साफा बांध किया रहवासियों ने स्वागत
इन्दौर 13 अक्टूबर।
विधानसभा राऊ से भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा अपनी विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां के मतदाताओं से सीधे संपर्क कर रहे हैं। मतदाताओं के बीच पहुंच मधु वर्मा न सिर्फ उनके विचार जान रहे हैं बल्कि उनके क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्या भी सुन रहे हैं। शुक्रवार को मधु वर्मा विधानसभा राऊ क्षेत्र में आने वाली कालोनी गणेश नगर, संत नगर एवं वार्ड 77 के रहवासियों के बीच पहुंचे थे। मधु भैय्या ने जहां बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया तो वहीं महिलाओं ने उनकी आरती उतारी। गणेश नगर, संत नगर एवं वार्ड 77 के रहवासियों ने मधु भैय्या को अपना समर्थन देते हुए उन्हें जीत का आशीर्वाद भी दिया।
सांफा बांध किया सम्मान-
मधु भैय्या जैसे ही रहवासियों के बीच पहुंचे वहां के रहवासियों ने तिलक व साफा बांधकर मधु वर्मा का स्वागत किया। रहवासियों ने पांच साल से कांग्रेस के राज में सडक़, बिजली, ड्रेनेज जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने की भी बात कही। इस पर मधु भैय्या ने रहवासियों को आश्वस्त किया कि विजयश्री मिलने के बाद सबसे पहले यहां के रहवासियों की समस्या हल करूंगा।
बैठकों का दौर जारी
विधानसभा राऊ में 200 से अधिक बैठकें मधु वर्मा द्वारा की जा चुकी है। वहीं प्रतिदिन अलग-अलग कालोनियों व क्षेत्रों में पहुंचकर रहवासियों के साथ-साथ सीनियर सिटीजन से भी मुलाकात कर उनकी पेंशन सहित अन्य सरकारी सुविधाएं दिलाने का आश्वासन भी वर्मा द्वारा दिया जा रहा है। शुक्रवार को बैठक के दौरान पार्षद प्रियंका चौहान, पूर्व पार्षद पुष्पेंद्र चौहान, मंजन वर्मा, त्रिलोक कुशवाह, गीता कुशवाह, कमल कुशवाह, अभिषेक कुशवाह सहित नगरवासी उपस्थित थे।
युवा मोर्चा के पदाधिकारी से भी मिले
सुबह से शाम तक बैठकों के पश्चात रात को मधु वर्मा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के बीच भी पहुंचे। वहां उन्होंने सभी पदाधिकारियों को चुनाव प्रचार सहित अन्य जिम्मेदारियां भी उनको सौंपी। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment