जिला सीधी
———
विधानसभा चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच संजय गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुराना भवन सीधी में संपन्न हुई। विधानसभा क्षेत्र सिहावल के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विश्वामित्र पाठक निर्वाचित घोषित किए गए हैं। श्री पाठक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल काॅग्रेस के कमलेश्वर इन्द्रजीत कुमार को 16478 मतों के अंतर से पराजित किया। निर्वाचित घोषित श्री पाठक को कुल 87085 मत प्राप्त हुए। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी को 70607 मत प्राप्त हुए। विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर एस.पी. मिश्रा ने निर्वाचित श्री पाठक को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक रमन चंद्र मालकार (एसीएस), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे उपस्थित रहे।
इसके साथ ही संकलान कोल (रानी वर्मा) बहुजन समाज पार्टी को 9292, भगवान दास (बी.डी. साहू) निर्दलीय को 2140, मारकण्डे प्रसाद रावत निर्दलीय को 1516, भारत भाई पटेल भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को 1310, राजकुमार कुशवाहा जन अधिकार पार्टी को 682, गिरिजा प्रसाद केवट राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी को 667, भागीरथ सिंह बड़कड़े आजाद सामाज पार्टी (कांशी राम) को 623, मूलनिवासी बीरबहादुर छठिलाल सिंह टेकाम पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) को 365 मत प्राप्त हुये है जबकि नोटा में 2176 मत डाले गये हैं।
रिपोर्ट- सोनू गुप्ता
Leave a comment