फिरोजाबाद
फिरोजाबाद:- राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद एनसीईआरटी, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक संस्थान और राष्ट्रीय परिषद के तत्वाधान में आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंथन ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया। विद्यार्थी विज्ञान मंथन,वीवीएम के राज्य मीडिया समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि ब्रज प्रान्त के नामांकित 1461 प्रतिभागियों ने विद्यार्थी विज्ञान मंथन के एप को डाउनलोड करके अपनी ऑनलाइन परीक्षा 23 अक्टूबर या 27 अक्टूबर 2024 को दी गई थी। जिसका परिणाम वीवीएम की वेबसाइट पर घोषित हो गया है। इस ऑनलाइन परीक्षा में बरेली, अलीगढ़, फिरोजाबाद, पीलीभीत, आगरा, मैनपुरी, मथुरा, बदायूँ, हाथरस, शाहजहांपुर के विद्यालयों के 1212 एवं व्यक्तिगत रूप से नामांकित 249 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें ब्रज प्रान्त के कक्षा 6 में मथुरा के जोशनिका गुप्ता, बरेली के अर्नव सिंह, आरव आहूलवालिया, कक्षा 7 में अलीगढ़ के दिविशा जैन, विश्वजीत भट्ट, तन्मय राजपूत एवं बरेली की रिद्धिमा सिंह, कक्षा 8 में अलीगढ़ के अब्बन आलम, आगरा के उत्कर्ष यादव और बरेली के अदिश्रेष्ठ, कक्षा 9 में अलीगढ़ के तुषार कुमार, फिरोजाबाद के श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज की विष्णुप्रिया कक्षा 10 में मथुरा के अर्नव गुप्ता कक्षा 11 में बरेली के अभिनव आहूलवालिया, दिशी अग्रवाल, जितिन गंगवार, अजिष्ठ सिंह, पीलीभीत के जानवी सिंह, अदिति गंगवार, फिरोजाबाद के श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज के अंकिना जैन और सार्थक जैन का राज्य स्तर पर चयन हुआ है। राज्य स्तरीय परीक्षा 08, 15 और 22 दिसंबर, 2024 में से किसी एक दिन होगी एवं राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा 17 और 18 मई, 2025 को प्रस्तावित है। राज्य स्तरीय शिविर में प्रत्येक राज्य के प्रत्येक वर्ग के शीर्ष 20 रैंकर्स को एक या दो दिवसीय राज्य स्तरीय शिविर में भाग लेने के लिए पहचाना जाएगा। शिविर राज्य के किसी भी स्थान पर आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय शिविर में प्रत्येक कक्षा से शीर्ष दो छात्रों यानी प्रत्येक राज्य से कुल 12 छात्रों को दो दिवसीय राष्ट्रीय शिविर में आमंत्रित किया जाएगा। सभी विद्यार्थियों के राज्य स्तर पर चयनित होने पर विज्ञान भारती ब्रज प्रान्त के अध्यक्ष डॉ मनोज रावत, उपाध्यक्ष डॉ अमित अग्रवाल, महासचिव डॉ संध्या अग्रवाल, राज्य समन्यवक राम प्रताप सिंह एवं समस्त जनपद के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट एम के शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment