नारायणपुर, 25 सितम्बर 2024//कार्यालय प्राचार्य जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान नारायणपुर में 23 से 25 सितम्बर से 2024 तक तीन दिवसीय विज्ञान विषय पर आधारित विषय शिक्षकों का सेवाकालीन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में डाइट प्राचार्य, अकादमिक सदस्य, एवं प्रशिक्षु शिक्षकों की उपस्थिति में कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। उद्घाटन सत्र में डाइट प्राचार्य श्री गिरीश कुमार भास्कर द्वारा बताया गया कि विज्ञान वह व्यवस्थित ज्ञान है जो विचार अवलोकन अध्ययन और प्रयोग से मिलती है। जो किसी अध्ययन के विषय की प्रकृति या सिध्दांतों को जानने के लिए किए जाते है। जो तथ्य सिंध्दांत और तरीकों को प्रयोग और परिकल्पना से स्थापित और व्यवस्थित करती है। इस प्रकार कह सकते है कि प्रकृति के क्रमबध्द और सुव्यवस्थित ज्ञान को विज्ञान कहते है। ऐसा कहा जाता है कि विज्ञान के ज्ञान भंडार के बजाए वैज्ञानिक विधि विज्ञान की असली कसौटी है। प्रशिक्षण जो गतिविधी आधारित होता है वह पूरी तरह से उमंग और उत्साह से भर देता है। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स के रूप में श्री हेमन्त भुआर्य (शास.बा.बु.उ.मा.वि. नारायणपुर), श्रीमती महेश्वरी देवांगन (शा.मा.शाला बेलगांव) एवं श्री बंकिम गोस्वामी (सेजेस बेनुर) के द्वारा विज्ञान की प्रवृति, विज्ञान सीखने की प्रक्रिया समस्या समस्याओं का समूह प्रदर्शन, प्रकाश एवं छाया प्रकाश का परावर्तन हमारा सौर मण्डल, भौतिक और रासायनिक परिवर्तन, रासायनिक अभिक्रिया के प्रकार एवं समीकरण, माइक्रोस्कोप टेक्निक एवं कोशिकाओं का अवलोकन, श्वसन अवधारणा, पौधों के अगों की श्वसन की जाँच आदि विषयों पर प्रशिक्षणार्थीयों से गतिविधि करवायी गई। डाइट के अकादमिक सदस्य दिनेश सिंह चौहान द्वारा विज्ञान क्या है प्रयोग के माध्यम से समझाया गया। एवं विज्ञान को समझने के लिए किस प्रकार प्रेरित किया जाए विषय पर जानकारी प्रदान की गई। इस प्रशिक्षण में विज्ञान विषय के माध्यमिक शाला के 60 शिक्षकों ने सहभागिता प्रदान की ।
इस प्रशिक्षण सत्र का समापन प्राचार्य श्री गिरीश कुमार भास्कर एवं अकादमिक सदस्य श्री मनोज कुमार रनघाटी, श्री संजीव मण्डल, श्रीमती निधी दीपक. श्री एन.पी. साहु, श्री दिनेश सिंह चौहान, श्री हेमन्त भुआय, श्रीमती महेश्वरी देवांगन, श्री बंकिम गोस्वामी एवं प्रशिक्षु शिक्षकों की उपस्थिति में किया गया ।
पुलिस वाला समाचार पत्र नारायणपुर
Leave a comment