सरवाड़/केकडी़
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान – जयपुर द्वारा राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव कार्यक्रम, विज्ञान दिवस 28 फरवरी 2024 को विज्ञान पार्क शास्त्री नगर में आयोजित हुआ, जिसमें, विभाग द्वारा आयोजित कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा राज्य स्तर से स्कूल, अकादमी कालेज, इन्जिनियरिंग कॉलेज, के चयनित छात्र / छात्राओं द्वारा, विज्ञान में नाटक, मॉडल, क्विज, पोस्टर, निबन्ध, विज्ञान लेख और अन्य प्रोग्राम आयोजित किये गये । इसी दौरान ब्रजराज शर्मा (से० नि० प्रधानाचार्य) एवं जिला समन्वयक अजमेर जिला, को पिछले 30 वर्षों से वि० एवं प्रौ ०विभाग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में विज्ञान – लोकप्रियकरण कार्य में सहयोगी होने के कारण राज्यस्तरीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम पर राज्य स्तरीय सम्मान देकर सम्मानित किया। समारोह के अध्यक्ष . श्रवण कुमार, मुख्य सचिव वि० एवं प्रौ ०वि० तथा मुख्य अतिथि वासुदेव देवनानी ,विधान सभा अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि मदन दिलावर, शिक्षा मंत्री राज. सरकार, जयपुर तथा विज्ञान भारती के राष्ट्रीय सचिव नगेन्द्र शर्मा की उपस्थिति में मोमेन्टो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केकड़ी MLD परिवार व इष्ट मित्रो ने केकड़ी आगमन पर शर्मा का भव्य स्वागत किया।
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment