सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद के तत्वाधान में जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर निःशुल्क विज्ञान कैम्प के त्रयोदशी दिवस पर एक पोस्टर प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने वैज्ञानिकों के आकर्षक पोस्टर बनाए।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस कैम्प में विज्ञान के चमत्कारों के माध्यम से अंधविश्वास को दूर करने के विषय के साथ विज्ञान के प्रयोग एवं अन्य क्रियाकलाप भी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विज्ञान कैम्प के त्रयोदशी दिवस पर छात्र छात्राओं ने एक दिन पूर्व वैज्ञानिकों की जानकारी से प्रेरित होकर कु निवेदिका ने देश के महान वैज्ञानिक डॉ ए. पी.जे अब्दुल कलाम का पोस्टर, कु शिवानी यादव ने एल्बर्ट आइंस्टीन का पोस्टर, रोहित राजपूत ने देश के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता सर सी वी रमन का पोस्टर एवं हारून, लोकेश यादव ने मिसाइल मैन डॉ ए. पी.जे अब्दुल कलाम जी का पोस्टर बनाए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के कार्य की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं विद्यार्थियों को भारतीय वैज्ञानिकों से प्रेरित होकर उनके बताए गए पथ पर चलने का संकल्प दिलाया।
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
Leave a comment