सिवनी (म.प्र.)
अधिकारी-कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सिवनी 06 अप्रैल 24/ कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने शनिवार 06 अप्रैल को कुरई विकासखण्ड के जनपद पंचायत सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग एवं जल निगम के अधिकारियों के साथ ही साथ ग्राम सचिव एवं रोजगार सहायक की बैठक लेकर जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंघल ने सीधे मैदानी अमले से उनके ग्राम में पेयजल आपूर्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा अपूर्ण योजनाओं एवं आंशिक आपूर्ति वाले ग्रामों में सुधार कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अनुबंधकर्ता को निर्देशित किया है। समीक्षा के दौरान सामने आए लापरवाह अनुबंधकर्ता एक्वालाला राईट वॉटर्स, रॉयल इंजीनियरिंग, मेसर्स प्रगति इंजीकन्स को बाउंडओवर करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरई को दिए। इसके साथ-साथ इन अनुबंधकर्ताओं के द्वारा तय समय सीमा में कार्य पूर्ण न करने पर सभी को टर्निमेट करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंघल द्वारा आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत होने वाले मतदान को लेकर भी विकासखण्ड एवं ग्राम स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों में सभी जरूरी व्यवस्था जैसे रैम्प, बिजली, पानी के साथ-साथ ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं के लिए पेयजल, छांव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंघल द्वारा खेत-तालाब योजना के प्रगतिरत कार्यों की भी समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही साथ सामुदायिक तालाबों के उन्नयन के लिए तालाबों को चिन्हांकित करने के निर्देश ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नवजीवन पंवार, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री अरूण श्रीवास्तव सहित पीएचई एवं जल निगम का मैदानी अमला उपस्थित रहे। क्र-36/
स्कूल, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा अधिकतम मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लगातार जारी हैं मतदाता जागरूकता गतिविधियां
सिवनी 06 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल के मार्गदर्शन एवं सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप प्रभारी श्री नवजीवन पंवार निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में अधिकतम मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां लगातार जारी है। जिले में समाज के हर वर्ग के मतदाता को जोडने के लिए विभिन्न विभागों की विविध गतिविधियां सतत आयोजित की जा रही है।
इसी क्रम में कृषि विभाग द्वारा बाईक रैली के माध्यम से जिला मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों को भ्रमण कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। किसान कल्याण एवं कृषि विभाग कार्यालय से प्रारंभ हुई इस बाईक रैली में कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ कृषि आदान सामग्री विक्रेता भी शामिल हुए। मतदाता जागरूकता के नारों के माध्यम से नगरवासियों से आगामी 19 अप्रैल को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की गई।
इसी क्रम में आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशाकार्यकर्ता तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षकों के मार्गदर्शन में स्थानीय मतदाताओं के घर-घर जाकर आगामी 19 अप्रैल 2024 को मतदान करने की अपील की जा रही है। वहीं नवमतदाताओं को जोडने के लिए खेल गतिविधियों जैसे रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता, निबंध, वाद-विवाद का आयोजन लगातार जारी है। क्र-37/
रिपोर्ट-जिला क्राइम ब्यूरो चीफ जितेंद्र बघेल
Leave a comment