सरवाड़/केकडी़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत संकल्प के कैलेंडर आज मण्डल अध्यक्ष प्यारे लाल खटीक के नेतृत्व में आमजन को वितरित किये गए।
शहर महामन्त्री कुशल किशोर सोनी ने बताया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने कई लोककल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाकर आमजन के बैंक खाते में सीधी आर्थिक सहायता राशि पहुंचाई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत,शौचालय योजना,हर घर नल व जल,सौर ऊर्जा,जनधन खाता,उज्जवला योजना,किसान सम्मान निधि,स्ट्रीट वेन्डर ऋण, मुद्रा योजना व अनुच्छेद 370 हटाने, श्री रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण करने, लोकसभा व विधानसभा चुनावों में महिलाओ के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण करने,भारत को विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने पर धन्यवाद देकर मोदी सरकार की कई योजनाओं से लाभान्वित परिवारों से मिलकर उनके सामाजिक व व्यक्तिगत जीवन स्तर में आये बदलाव से उनकी राय जानी व उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ने के लिए 9638002024 पर मिस्डकॉल करवाया,ओर में हूँ मोदी का परिवार के व्यक्तव्य को दोहराया। भाजपा पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं व पार्षदों ने
गांव ,गरीब,युवा, किसान,महिला के सशक्तिकरण,उत्थान,सम्मान के मोदी संकल्प को पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष प्यारे लाल खटीक,महामन्त्री कुशल किशोर सोनी,उपाध्यक्ष कैलाश घारू,पार्षद जीवराज भील,गनैश माली,करण बंजारा,रंगलाल माली, नासिर मंसूरी,चैन सिंह पगारिया, महेश भटनागर,हरिप्रसाद गोड़, मुकेश माली,सूरज माली,सहित कई पार्टी पदाधिकारी,पार्षद व कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment