सिवनी़ (म.प्र.)
समाचार
”विकसित भारत संकल्प यात्रा” अंतर्गत ग्रामवार- वार्डवार का आयोजन कर पात्र हितग्राहियों को किया जा रहा है शासन की विभिन्न योजना से लाभांवित
सिवनी 22 दिसम्बर 23/ केन्द्र एवं प्रदेश शासन द्वारा शतप्रतिशत लक्षित लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभांवित करने के उद्देश्य से 26 जनवरी 2024 तक सम्पूर्ण प्रदेश में चलने वाली ”विकसित भारत संकल्प यात्रा” प्रचार रथ के माध्यम से नगरीय एवं ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन कर आमजनों को विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी प्रदाय कर मौकास्थल पर योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है।
”विकसित भारत संकल्प यात्रा” सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ही जिले में भी ग्रामवार-वार्डवार संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार 22 दिसम्बर को बरघाट विकासखण्ड के ग्रामपंचायत सरेखाकला एवं पिंडरईकला, छपारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत डांगावानी एवं तेंदनी, धनौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हिंगवानी एवं खमरिया, घंसौर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत झिंजरई एवं झुरकी, केवलारी की ग्राम पंचायत जेवनारा एवं बेलगांव, लखनादौन की ग्राम पंचायत औरापानी एवं रामनगरी तथा सिवनी विकासखण्ड की चुटका, ऐरपा,मोंहगांव, तथा भटेखारी पहुंची। ”विकसित भारत संकल्प यात्रा” के दौरान यात्रा में शामिल प्रचार वाहनों द्वारा एलईडी वाल के माध्यम से ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।कार्यक्रम स्थल पर संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया तथा पात्र हितग्राहियों को मौंके में लाभांवित करने की कार्यवाही भी की गई।
यात्रा के दौरान इन योजनाओं का मिलेगा लाभ- विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड व उन्नत कृषि यंत्र तथा शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), उजाला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधोसंरचना, खेलो इंडिया, आरसीएस: उड़ान, वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना को सम्मिलित किया गया है।
आज यहां पहुंचेंगे प्रचार रथ
विकसित भारत संकल्प यात्रा रूटचार्ट अनुसार 23 दिसम्बर को बरघाट विकासखण्ड की ग्राम पंचायत गोरखपुर एवं खामी, छपारा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत लाटगांव एवं झिरी, धनौरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत घाटपिपरिया एवं सालीवाडा, घंसौर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बुधेरा एवं पतरई, केवलारी की ग्राम पंचायत खुरसरा एवं पिपरिया, लखनादौन की ग्राम पंचायत पिपरिया मेहरा एवं खखरिया तथा सिवनी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कातलबोडी, छुई तथा मोरडोंगरी पहुचेगी।
24 दिसम्बर को बरघाट विकासखण्ड की ग्रामपंचायत ताखलाखुर्द एवं टेटमा, धनौरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत ग्वारी एवं गुधना, घंसौर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सालीवाडा एवं रजरवाडा, केवलारी की ग्राम पंचायत सरेखकला एवं विभारी, लखनादौन की ग्राम पंचायत पाटन एवं मढी तथा सिवनी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कारीरात, हिनोतिया,ढेंका तथा जमुनिया पहुचेगी। 25 दिसम्बर को बरघाट विकासखण्ड की ग्रामपंचायत धोबीसर्रा एवं जनमखारी, घंसौर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत खमदेही एवं कटिया, लखनादौन की ग्राम पंचायत मछवाडा एवं जमुआ, सिवनी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत जुरतुरा तथा आमाकोला पहुचेगी। क्र 96/
संकल्प यात्रा में अनिवार्यत: उपस्थित रहकर पात्रजनों को लाभांवित करने के बैंकर्स को निर्देश
सिवनी 22 दिसम्बर 23/ प्रभारी कलेक्टर श्री नवजीवन पंवार ने शुक्रवार 22 दिसम्बर का सभी बैंक समन्वयकों की बैठक लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल किसान क्रेडिट कार्ड, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन स्कीम, पीएम मुद्रा योजना तथा स्टैंडअप इंडिया एवं स्टार्टअप इंडिया योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने उपस्थित बैंकर्स को निेर्देशित किया कि ग्रामवार आयोजित की जा रही यात्रा में प्रत्येक बैंक का प्रतिनिधि अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे, तथा ग्रामीणों एवं उपस्थितजनों को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी देकर लाभांवित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्रामवार कैंपों का आयोजन करने के निर्देश भी सभी बैंकर्स को दिये। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री आशीष, एलडीएम श्री अनिल कुमार सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित रहे। क्र 97/
जिले वासियों से मास्क का उपयोग करने की अपील
सिवनी 22 दिसम्बर 23/ कोरोना संक्रमण के प्रभावों को देखते हुये प्रभारी कलेक्टर श्री नवजीवन पंवार द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही जिले वासियों को मास्क का उपयोग करने की अपील की गई है। उन्होंने संक्रमण के प्रभाव से बचने के लिए सामूहिक भीड – भाड वाले स्थानों पर मास्क लगाकर जाने की अपील सभी जिले वासियों से की है। प्रभारी कलेक्टर श्री नवजीवन पंवार ने स्वयं मास्क लगाकर कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियो-कर्मचारियों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। क्र 98/
अजीविका मिशन की महिलाओं को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण
सिवनी 22 दिसम्बर 23/ जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमति आरती चौपड़ा ने बताया कि जिले आठों विकासखंड प्रबंधक एवं स्वसहायता समूह की दीदीयों को एक्सपोजर भ्रमण कराया गया। समूह की दीदियों को विकासखंड कुरई के ग्राम पंचायत टुरिया में स्थापित सवैनियर शॉप, ग्राम खवासा स्थित सिलाई सेंटर एवं ग्राम पचधार में टेराकोटा उत्पादों (मिट्टी की कलाकृतियों) बनाने का भ्रमण सह अवलोकन कराया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण का मूल उद्देश्य महिलाओं में आजीविका गतिविधियों के प्रति जागरूकता एवं उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को प्रोत्साहन देना है। साथ ही कलेक्टर श्री सिंघल के निर्देशानुसार पेंच नेशनल पार्क स्थित सैवनियर शॉप में स्वसहायता समूह की महिला की सहभागिता सुनिश्चित कराना है। जिसमें समूह की महिलाएं अपने उत्पादों का विक्रय कर लाभ अर्जित कर सके। क्र 99/
पंचायत उप निर्वाचन- 2023
अंतिम दिवस जिला पंचायत सदस्य के लिए प्राप्त हुये कुल 18 नाम निर्देशन पत्र
सिवनी 22 दिसम्बर 23/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उप निर्वाचन 2023 का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जारी कार्यक्रमानुसार सिवनी जिले में जिला पंचायत सदस्य के रिक्त एक पद के लिए क्षेत्र क्रमांक-1 में शामिल 35 पंचायतों के साथ ही जनपद पंचायत सिवनी की ग्रामपंचायत उमरिया, लखनादौन जनपद की ग्राम पंचायत गनेशगंज के सरपंच पद तथा विभिन्न जनपदों के कुल 52 पंचों के लिए उप निर्वाचन होना है।
जारी कार्यक्रमानुसार नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के अंतिम दिवस 22 दिसम्बर 23 को दोपहर 3.00 बजे तक जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 18 व्यक्तियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अ धिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये जिसमें श्री घनश्याम डहेरिया, श्री भूपेंद्र सिंह बघेल, श्री उत्तम सिंह कुर्वे, श्री नीलेश डहेरिया, श्री रोनक बागरी, मनीषा बागरी, श्री शंकरलाल दाहिया, श्री संदीप कुमार बेलवंशी, श्री जयंत नागले, श्री रवि कुमार मेश्राम, श्री बलभद्र सिंह बघेल, श्री राहुल चौधरी, श्री तिलक सिंह जाटव, श्री नितिन कुमार, श्री जयंत कुमार, श्री रामप्रसाद डहेरिया, श्री राधेश्याम ब्रम्हवंशी द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में श्री कोमल सिंह बघेल, धनश्याम डहेरिया एवं श्री आशाराम सतनामी द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। इस तरह अंतिम तिथि तक कुल 21 नाम निर्देशन पत्र जिला पंचायत सदस्य के लिए प्राप्त हुये हैं। कार्यक्रम अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 23 दिसम्बर को की जायेगी तथा अभ्यार्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर 23 दोपहर 3 बजे तक होगी। निर्वाचन कार्यक्रमानुसार रिक्त पदों के लिए 5 जनवरी 2024 को प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। क्र 100/
“किसान ईंट व कागज लाइन में रखकर कर रहे मिलने का इंतजार” समाचार का खण्डन
सिवनी 22 दिसम्बर 23/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सिवनी द्वारा दैनिक पत्रिका जबलपुर में 18 दिसम्बर 2023 को “किसान ईंट व कागज लाइन में रखकर कर रहे मिलने का इंतजार” “सोसायटी के दरवाजे पर यूरिया नहीं होने का चस्पा किया पोस्टर” शीर्षक से प्रकाशित समाचार का खंडन जारी कर बताया है कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, सिवनी द्वारा शाखा प्रबंधकों के माध्यम से बैंक से संबद्ध जिले की समस्त सहकारी समितियों में यूरिया, डीएपी एवं अन्य खाद की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें किसी भी सहकारी समिति द्वारा यूरिया न होने का पोस्टर चस्पा करने तथा समिति कार्यालय के समक्ष किसानों द्वारा कागज व ईंट रखकर लाइन लगाने संबंधी कोई जानकारी अथवा प्रमाण प्राप्त नहीं हुआ है। साथ ही समाचार पत्र में प्रकाशित छायाचित्र किस स्थान का है यह स्पष्ट नहीं है, जिससे समाचार पत्र में उल्लेखित तथ्य भ्रामक एवं अस्पष्ट है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में सभी समितियों द्वारा किसानों की पात्रता अनुसार खाद का वितरण किया जा रहा है तथा समितियों में खाद की पर्याप्त आपूर्ति हो रही है। जिन समितियों में खाद की अधिक मांग हैं वहां लगातार खाद उपलब्ध कराई जा रही है, वर्तमान में जिले की 57 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में 1372 मे.टन यूरिया, 405 मे.टन डीएपी, 560 मे.टन एनपीके, 1330 मे.टन सुपर एवं 55 मे. टन पोटास रासायनिक खाद उपलब्ध है। क्र.101/
केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कुलस्ते आज जिले के प्रवास में रहेंगे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में होंगे शामिल
सिवनी 22 दिसम्बर 23/ केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते प्राप्त अधिकृत कार्यक्रम अनुसार शनिवार 23 दिसम्बर को जिले के प्रवास में रहेंगे। श्री कुलस्ते प्रात: 10 बजे सिवनी पहुचेंगे तथा 10.30 बजे केवलारी विकासखण्ड के पिपरिया, दोप. 02 बजे खुरसरा तथा शाम 4.30 बजे छुई में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित होंगे। श्री कुलस्ते 5.30 बजे सिवनी से मण्डला के लिए प्रस्थान करेंगे। क्र.102/
जिला न्यायाधीशगण ने किया उपजेल लखनादौन का निरीक्षण
सिवनी 22 दिसम्बर 23/ मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान राजेश कुमार गुप्ता, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के मार्गदर्शन में श्री विकास शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के द्वारा उपजेल लखनादौन का निरीक्षण कर जेल के बंदियों से उनकी समस्या पूछकर उनके निराकरण हेतु उपजेल अधीक्षक लखनादौन को निर्देशित किया। क्र.103/
जिले में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता
सिवनी 22 दिसम्बर 23/ उपसंचालक कृषि श्री मोरिस नाथ ने बताया कि जिले में रबी फसलों की बोनी का कार्य समाप्ति की ओर है। इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुय कलेक्टर महोदय द्वारा जिले में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु विशेष समीक्षा बैठक आयोजित कर कृषकों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश प्रसारित किये गये है इसी सन्दर्भ में जिले में वर्तमान में यूरिया उर्वरक 8644 मैट्रिक टन, डी.ए.पी. उर्वरक 2886 मैट्रिक टन, एन.पी.के. उर्वरक 2194 मैट्रिक टन, एम.ओ.पी. उर्वरक 279 मैट्रिक टन एवं एस.एस.पी. उर्वरक 4834 मैट्रिक टन भण्डारण है।
जिले में 7 डबल लॉक केन्द्रों में 1503 मैट्रिक टन यूरिया, डी.ए.पी. उर्वरक 1119 मैट्रिक टन, एन.पी.के. उर्वरक 630 मैट्रिक टन, एस.एस.पी. उर्वरक 1341 मैट्रिक टन भण्डारण है। जिले की 57 सहकारी समितियों में यूरिया उर्वरक 1353 मैट्रिक टन, डी.ए.पी. उर्वरक 464 मैट्रिक टन, एन.पी.के. उर्वरक 443 मैट्रिक टन, एम.ओ.पी. उर्वरक 17 मैट्रिक टन एवं एस.एस.पी. उर्वरक 577 मैट्रिक टन भण्डारण है। इसी प्रकार जिले के निजी विक्रेता संस्थानों में यूरिया उर्वरक 3259 मैट्रिक टन, डी.ए.पी. उर्वरक 449 मैट्रिक टन, एन.पी.के. उर्वरक 463 मैट्रिक टन, एम.ओ.पी. उर्वरक 30 मैट्रिक टन एवं एस.एस.पी. उर्वरक 1152 मैट्रिक टन भण्डारण है।
कलेक्टर महोदय निर्देशानुसार किसानों को सुविधा के लिये जिले के 7 डबल लॉक केन्द्र, 57 सहकारी समितियां एवं निजी उर्वरक विक्रेता केन्द्र सुबह 8 बजे से उर्वरक वितरण का कार्य करेगें। किसानों को उर्वरक प्राप्त करने संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो सहायक संचालक कृषि श्री प्रफुल्ल घोडेसवार मो.न.7693955285 एवं श्री पवन कुमार कौरव मो.न. 9977328438 नोडल अधिकारी उर्वरक गुण नियंत्रण से सम्पर्क कर सकते है। क्र 104/
विकसित भारत संकल्प यात्रा में अनुपस्थित विभागों पर कार्यवाही के निर्देश
सिवनी 22 दिसम्बर 23/ प्रभारी कलेक्टर श्री पंवार नवजीवन ने 21 दिसम्बर 23 को विकसित भारत संकल्प यात्रा की वीसी में ग्राम पंचायतों में यात्रा के दौरान अनुपस्थित विभागों पर कार्यवाही के निर्देश दिये साथ ही संबंधित विभागों को अनिवार्य रूप से यात्रा के दौरान नियत स्थल पर उपस्थित रहकर आमजन को जागरूक कर लाभान्वित करने के निर्देश दिये गये । 22 दिसम्बर 23 को बरघाट जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत टिकारी, पिण्डराकला, भीमपाठा, सरेखाकला जनपद पंचायत छपारा में लाटगांव, देवरीकला लखनादौन में ओरापानी, रामनगरी सिवनी में मोहगांव, ऐरपा धनौरा में खमरिया, हिंगवानी एवं घंसौर में झिंझरई, झुरकी केवलारी में जेवनारा एवं बेलगांव ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन का आयोजन किया गया यात्रा के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही । क्र 105/
रिपोर्ट–जितेंद्र बघेल
Leave a comment