जिला सीधी
लोगों तक पहुंच रही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
——-
जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा नागरिकों ने लिया विकसित भारत का संकल्प
——-
शासन के निर्देशानुसार जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है। साथ ही हितलाभ से वंचित हितग्राहियों को चिन्हांकित कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। सोमवार को जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत शा. माध्यमिक शाला परिसर दुवरीकला एवं शा.उच्चतर माध्यमिक शाला चिनगवाह में, मझौली अंतर्गत पंचायत कार्यालय परिसर चमराडोल एवं पंचायत कार्यालय परिसर बोदारीटोला में, सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन तेन्दुहा नं.-2 में एवं ग्राम पंचायत भवन मुर्दाडीह में, सीधी अंतर्गत ग्राम पंचायत परिसर झगरहा में एवं ग्राम पंचायत परिसर बढ़ौरा में तथा रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत परिसर बुढ़गौना में एवं ग्राम पंचायत परिसर भरतपुर में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविरों का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सतत रूप से निगरानी रखी जा रही है। कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा ग्राम पंचायत बढौरा में तथा अपर कलेक्टर द्वारा चमराडोल, दुबरीकला और चिनगवाह में सहभागिता की गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं के संबंध में जनसमुदाय को जागरूक करते हुये जानकारी प्रदान की गई। शिविर में शासन की योजनाओं आजीविका मिशन, आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों द्वारा मंच से अपना अनुभव साझा करते हुये देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार शासन की योजनाओं के माध्यम से उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आए हैं।
शिविर में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। टीबी तथा सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग की गई। इसी प्रकार अन्य विभागों द्वारा भी अपने स्टाल लगाए गए थे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा नागरिकों ने विकसित भारत का संकल्प लिया।
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment