शहर से लेकर गांव तक केंद्र सरकार की योजनाओं का हितग्राहियों को मिलेगा लाभ
प्रशासनिक अमला पूरी दक्षता एवं समर्पण से समस्याओं का करे निराकरण – कलेक्टर
शासकीय कालरी स्कूल से शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है,कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।तीन संकल्प रथ जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में पंहुचकर लोगों को केंद्र के मोदी सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं का लाभ पंहुचना सुनिश्चित करेंगे,जिला मुख्यालय में आयोजित समारोह में सभी विभागों ने अपने स्टाल लगाकर आम जनता को विभागीय योजनाओं की जानकारी और मौके पर ही उसका लाभ दिया गया।आयोजन में स्थानीय विधायक शिवनारायण सिंह,जिला कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी समेत जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे,आयोजन में केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी कई योजनाओं के हितग्राहियों को मंच से सीधे लाभ प्रदान किया गया।कार्यक्रम में विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने विजय दिवस के अवसर पर सैनिक परिवारों के सुख सम्रद्धि की कामना की।
संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन की समस्याओं का होगा निराकरण
कलेक्टर श्री बुध्देश कुमार वैद्य ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम आमजन की समस्याओं का निराकरण प्रशासनिक अमले तथा जन प्रतिनिधियों के सहयोग से कर सकेंगे, उमरिया जिले में कार्य करने तथा परिणाम प्राप्त करने की परंपरा रही, यात्रा के माध्यम आम जन जीवन की रोजमर्रा की समस्याओं के निराकरण के साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया जायेगा, इसके लिए विभागों के स्टाल भी लगाये जा रहे हैं।
किसानों के जीवन में आया सकारात्मक बदलाव
किसान सम्मान निधि एवं कृषि उपकरणों में सब्सिडी मिलने के कारण जिले के कई किसानों के जीवन सकारात्मक बदलाव आया है उनकी आमदनी में वृद्धि हुई लिहाजा किसानों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों की आर्थिक तरक्की बढ़ाने में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया है।
विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओ से किया लाभान्वित
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिला मुख्यालय उमरिया स्थित कालरी हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्रांगण में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में राजस्व विभाग, सहकारिता विभाग, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण, नगर पालिका उमारिया, स्वास्थ्य विभाग , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जन जातीय कार्य विभाग, जल जीवन मिशन, उद्यानिकी, आयुष विभाग व्दारा स्टाल लगाये गये थे । कार्यक्रम में अतिथियों ने विभिन्न योजनाओ के हितग्राहियों को लाभ वितरित किया गया । जिसमें प्रधानमंत्री क्षय मुक्त अभियान के तहत चिन्हित रोगियों को पोषण आहार किट का वितरण, आयुष्मान कार्ड का वितरण, ग्रामीण आजीविका मिषन व्दारा 12 स्व सहायता समूहों को 29 लाख 50 हजार रूपये के सीसीएल एवं मुद्रा लोन का वितरण किया गया ।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैध,जिला पंचायत सीईओ ईला तिवारी,अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ अमित सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी किषन सिंह एवं पाली के भूपेंद्र सिंह, भूत पूर्व सैनिक संतोष चतुर्वेदी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- योगेश खंडेलवाल उमरिया
Leave a comment