जिला सीधी
योजनाओं के संबंध में लोगों को किया जा रहा जागरूक
विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंच रही है। यात्रा के माध्यम से लोगों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। यात्रा का उद्देश्य जन सामान्य में योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं जागरूकता पैदा करना है। वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियों एवं अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है। यात्रा के दौरान प्राप्त आवेदनों के आधार पर संभावित लाभार्थियों का नामांकन व चयन भी किया जा रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के सभी विकासखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित की जा रही है। प्रचार प्रसार हेतु वीडियो वैन में आडियो, वीडियो, कलेंडर, ब्रोसर आदि सामग्री उपलब्ध है। यात्रा के दौरान विभागीय स्टालों में योजनाओं की जानकारी देने व हितलाभ के लिए आवेदन प्राप्त करने का कार्य किया जा रहा है। शिविरों में निरूशुल्क स्वास्थ्य जांच तथा दवा वितरण की भी व्यवस्था करायी गयी है। यात्रा जिले के किसानों को उन्नत आधुनिक खेती के प्रचार प्रसार एवं खेती की उन्नत तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित करने में भी सहयोगी बन रही है। इस यात्रा के दौरान जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खेत में आधुनिक कृषियंत्र ड्रोन के माध्यम से खेतों में तरल उर्वरक नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन कृषि विभाग एवं कृषि अभियान्त्रिकी विभाग के माध्यम से किया जा रहा है।
गुरुवार को जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत खोखरा एवं कतरवार में, मझौली अंतर्गत दादर एवं दादर सिरौला में, सिहावल अंतर्गत कोरौलीकला एवं चमरौहा में, रामपुर नैकिन अंतर्गत कुडिया, कुआ, भितरी एवं झलवार में, सीधी अंतर्गत पनवार बघेलान, पड़खुरी 2, बंजारी एवं पड़रा में शिविर का आयोजन किया गया। यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पीएम पोषण योजना, हर घर जल जल जीवन मिशन, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग,स्वाइल हैल्थ कार्ड उन्नत कृषि यंत्र वितरण आदि को शामिल किया गया है
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment