ग्राम जहरमऊ से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ
————————
मंडला जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ नैनपुर विकासखंड के ग्राम जहरमऊ से किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi वर्चुअली जुड़े और उन्हांेने देश के विभिन्न क्षेत्र के हितग्राहियों से चर्चा करते हुए उन्हें संबोधित किया। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणजनों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई एवं हितलाभों का वितरण किया गया। साथ ही उपस्थितजनों को विकसित भारत के संकल्प की शपथ दिलाई गई। इस दौरान केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व विधायक देवसिंह सैयाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष ओमवती उईके, कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में विभिन्न योजनाओं के हितग्राही तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
योजनाओं को समझें तथा पात्रतानुसार लाभ उठाएं
इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सभी वर्गों के विकास के लिए संकल्पित है। भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना आवश्यक है। आमजन शासन की योजनाओं को समझें तथा पात्रतानुसार लाभ उठाएं। विकसित भारत की कल्पना को साकार करने के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। प्रधानमंत्री ने विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे हितग्राहियों को प्रदान किया है जिससे सरकार के प्रति आमजन का विश्वास बढ़ा है। श्री कुलस्ते ने कहा कि सभी वर्ग के लोग आगे बढ़ेंगे तो देश आगे बढ़ेगा और विकसित भारत का सपना साकार होगा।
लखपति बनेंगी लाड़ली बहनें
केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि सरकार लाड़ली बहनों को आर्थिक रूप से समर्थ बनाने का प्रयास कर रही है। उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इस संबंध में स्व-सहायता समूहों के माध्यम से भी विभिन्न आर्थिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। श्री कुलस्ते ने कहा कि स्व-सहायता समूह के उत्पादों का विक्रय पूरे देश के साथ-साथ अन्य देशों में भी किया जाएगा।
हितग्राहियों ने साझा किए अनुभव
कार्यक्रम में जहरमऊ ग्राम के अनेक हितग्राहियांे ने केन्द्र सरकार की योजनाओं से उनके जीवन में आए बदलाव की जानकारी दी। मालती सिंगौर ने कहा कि उसने पशुपालन का व्यवसाय शुरू किया है जिससे उसे अच्छी आमदनी हो रही है। साथ ही घर में गोबर गैस प्लांट लगा लिया है जिससे उसे गैस टंकी नहीं खरीदनी पड़ती। लता उईके ने कहा कि पहले वह चूल्हे में खाना बनाती थी जिसके लिए उसे सुबह से ही जंगल जाकर लकड़ी लाना पड़ता था। उज्ज्वला योजना के तहत उसे गैस कनेक्शन प्राप्त हुआ है। अब उसे लकड़ी के लिए जंगल नहीं जाना पड़ता है। तुलसीराम जंघेला ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनने से उसकी आंखों का निःशुल्क उपचार हो गया। सीमा तिवारी ने कहा कि उसका मकान कच्चा था, बरसात के दिनों में रहना मुश्किल होता था। प्रधानमंत्री आवास बन जाने से अब उसका परिवार सुखपूर्वक पक्के मकान में रहता है।
योजनाओं का लाभ दिलाने गांव-गांव पहुंचेगी वेन
कार्यक्रम के अंत में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केन्द्र सरकार की योजनाओं से सुसज्जित वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वेन विभिन्न क्षेत्रों में जाकर नागरिकों को केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें पात्रतानुसार लाभ दिलाने की पहल करेगी।
संवाददाता-फिरदौस खान
Leave a comment