टीकमगढ़
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार में से 48 लाख रुपये जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को मामले की जानकारी दी है।
टीकमगढ़ में वाहन चेकिंग के दौरान मिश्रा तिराहे से पुलिस ने कार में से 48 लाख रुपये जब्त किए हैं।इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी गई है।
टीकमगढ़ पुलिस कोतवाली के प्रभारी आनंद राज ने शनिवार शाम जानकारी देते हुए बताया कि एसएसटी और पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक कार में रुपये लेकर व्यक्ति जा रहा है। सूचना मिलने पर कार को टीम द्वारा टीकमगढ़ शहर के मिश्रा तिराहे पर रोका गया, जिसके पास से 48 लाख रुपये मिले हैं। कार में सवार अखिलेश जैन था। जब उससे रुपयों के ले जाने और उसका प्रमाण मांगा गया तो वह नहीं दे पाया।
उन्होंने बताया कि रुपयों को जब्त कर लिया गया है। इसकी सूचना इनकम टैक्स को दी गई है। आचार संहिता के चलते एसएसटी और पुलिस टीम लगातार वाहन चेकिंग कर रही है और एक लाख से अधिक रुपये ले जाने पर पाबंदी है। ऐसे में अखिलेश जैन 48 लाख रुपये की रकम बिना कागजात के कहीं ले जा रहा था, जिसे जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स की टीम मामले की जांच करेगी।
रिपोर्ट -सालिम खान
Leave a comment