सरवाड/केकडी़
केकड़ी रविवार को सरवाड थाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह ने पुलिस थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। एएसपी के थाने पहुंचने पर पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद उन्होंने थाने के कंप्यूटर कक्ष, एचएम कार्यालय, हथियार माल खाना, पुरुष हवालात, महिला हवालात व पुलिस थाने के मेस का निरीक्षण करवाया । हथियार माल खाने में पुराने पड़ी फाइलों के निस्तारण के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ सफाई का भी अवलोकन किया। इस दौरान थाने के विभिन्न मामलों के बारे में थानाधिकारी जगदीश चंद्र से जानकारी ली।
हथियार मालखाने के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर लैग गार्ड, सुरक्षा कवच व हैलमेट पड़े देखे, जिस पर उन्होंने सभी जवानों को किसी तरह उपयोग किया जाता की जानकारी ली। इस दौरान थाने में पुलिस के द्वारा महिनों से जब्त पड़े वाहनों की भी जानकारी ली। वहीं थाने में साफ सफाई के साथ स्वच्छ वातावरण की सहराना की। एएसपी ने गांवों के क्राइम से निपटने की जानकारी ली। वहीं थाने के मुख्य द्वार पर बने स्वागत कक्ष में बैठने वाले पुलिसकर्मी से वार्ता की। तथा थाने में होने वाली प्रतिदिन जनसुनवाई का फीड बैक भी लिया। मौजूद पुलिस कर्मियों को एएसपी रामचंद्र सिंह ने बताया कि थाने में आने वाली सभी परिवादियों से सालीनता से उनकी समस्या सुनकर उनका क़ानून सम्मत कार्यवाही कर सही समाधान करने की बात कही।
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment