वाराणसी
वाराणसी में बुधवार को एंटी करप्शन की टीम ने लंका थाने में तैनात महिला दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। महिला दरोगा अनुभा तिवारी ने एक केस में रिपोर्ट लगाने के नाम पर २० हजार रुपए मांगे थे, जिसके बाद 10 हजार पर मामला तय हुआ। सूचना के बाद पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने महिला दरोगा को नगदी के साथ दबोच लिया।
2019 बैच की महिला दरोगा को पिता की जगह मृतक आश्रित कोटे में नौकरी मिली थी। जिसके बाद उसकी पहली तैनाती बनारस में ही थी।
एंटी करप्शन की टीम गिरफ्तारी के बाद महिला दरोगा को लेकर कैंट थाने पहुंची जहां उसके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। कार्यवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
प्रभुपाल चौहान
Leave a comment