वाराणसी
वाराणसी में शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में वकीलों और पुलिस की नोकझोंक हो गई।
दरअसल पुलिस कोर्ट रूम में आरोपियों को पेशी पर लेकर आई थी। उनके साथ में करीब 100 समर्थक भी पहुंचे थे। इसी बीच वकील भी वहां आए, तो धक्का मुक्की होने लगी। इसके बाद आरोपियों के समर्थक भी बवाल करने लगे। मामला बढ़ता देख जज भी कोर्ट रूम छोड़कर चले गए।
समर्थन में पहुंचे सपा के सांसद से भी बहस
थोड़ी देर बाद चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह भी पहुंचे। जिनको वकीलों के विरोध का सामना करना पड़ा। वही तीन घंटे चले हंगामें के बाद जज दोबारा कोर्ट रूम में आए आरोपियों की याचिका खारिज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया। आरोपियों पर 5 सितंबर को रात में महिला को पीटने का था आरोप।
प्रभुपाल चौहान
Leave a comment