शहडोल- मध्य प्रदेश
शहडोल -बीते दिवस शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ब्रिज के समीप दोपहर लगभग 1:00 बजे अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 60 से 65 वर्ष थी अचेत अवस्था में पाए जाने पर स्टेशन मास्टर द्वारा शासकीय रेलवे पुलिस को सूचना दी गई,तथा इस पर संज्ञान लेते हुए रेलवे डॉक्टर भी मौके पर पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के इलाज में जुट गए किंतु इलाज के दौरान यह पाया गया कि उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है,जिस पर शासकीय रेल पुलिस शहडोल के ऑन ड्यूटी जवान प्रधान आरक्षक नीमसार तोमर 58 द्वारा घटना स्थल पर शव का पंचनामा किया शव को पोस्टमार्टम के लिए आरक्षक जलमान शाह धुर्वे 396 द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया,मर्ग क्रमांक 4/25 धारा 194 Bnss के तहत कार्यवाही की जाकर अज्ञात शव के पताशाजी में शासकीय रेल पुलिस जुटी हुई है।
अजय पाल
Leave a comment